पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पांचवें दिन जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. नीतीश कुमार कार्यालय में बने कर्पूरी सभागार में शनिवार को दिन भर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करते रहे. रात करीब 9 बजे कार्यालय से बाहर निकले. इस दौरान वे कार्यकर्ता को चुनाव संबंधी टिप्स दिए.
कार्यालय में टिकटार्थियों की भीड़
जेडीयू कार्यालय में रोजना भारी संख्या में कार्यकर्ता टिकट की चाह में पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ता अपना बायोडाटा जमा करा रहे हैं. हालांकि एनडीए में फिलहाल सीटों बंटवारा नहीं हो पाया है.
3 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियों में बैठक का दौर चल रहा है. वहीं, एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. इसे लेकर अटकलें ही लगाई जा रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर हो होगा. वहीं 10 नवंबर में वोटों की गिनती कराई जाएगी.