पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कृषि विभाग की ओर से खरीफ महाअभियान 2022 (Kharif Maha Abhiyan 2022) को लेकर आज मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से 59 रथ को रवाना किया. पहली बार माइक्रो इरिगेशन को लेकर भी 21 रथ रवाना किया गया है. सरकार इसमें 90% तक अनुदान दे रही है. इसके अलावा बीज और बागवानी को लेकर भी किसानों को रथ के माध्यम से सरकार जागरुक करेगी.
पढ़ें: बिहार सरकार भी करेगी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती? जानें क्या कहते हैं सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने खरीफ महाअभियान 2022 का किया शुभारंभ: कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप प्रताप सिंह और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा खरीफ महाअभियान के लिए बीज और ड्रिप सिंचाई को लेकर किसानों को जानकारी दी जाएगी. कितना बीज प्रयोग करना है, रथ में लगे ऑडियो वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा.
"इस अभियान के लिए 59 रथ रवाना हुई हैं. बीज के साथ बागवानी और जलवायु परिवर्तन तीन कंपोनेंट हैं इस महाअभियान के.इन तीनों पर ये रथ प्रचार प्रसार करेगा. किसानों को आधुनिक खेती कैसे की जाए इसकी जानकारी दी जाएगी." -अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री,बिहार
ड्रिप इरिगेशन पर सबसे ज्यादा जोर: कृषि रोड मैप के के माध्यम से लगातार सरकार की योजना चल रही है और खरीफ महाअभियान भी उसका हिस्सा है. साथ ही सरकार सात निश्चय पार्ट टू के तहत हर खेत तक सिंचाई पहुंचाने पर काम कर रही है. उसमें ड्रिप इरिगेशन पर सबसे ज्यादा जोर है. कोशिश की जा रही है कि इससे किसानों का उत्पादन अधिक से अधिक बढ़े.
खरीफ महाअभियान 2022 का लक्ष्य: खरीफ महाअभियान के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती का प्रोत्साहन, खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, विशेष दलहन एवं तेलहन बीच वितरण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार शामिल है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP