पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. लोगों की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ऑनस्पॉट उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. सीएम आज कई विभागों की शिकायत सुनेंगे. जिसमें खुद नीतिश कुमार का गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Nitish Janata Darbar: जनता दरबार में नहीं मिली इंट्री, दोनों हाथ टूटे फरियादी ने पत्नी के संग लगाई गुहार
आज कई विभागों की सुनी जाएंगी समस्याएंः आज जिन अन्य विभागों की शिकायतें सुनी जाएंगी उनमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग भी शामिल है. जनता दरबार में संबंधित सभी विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव डीजीपी सहित बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार के लिए कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश पहले ही दिया गया है.
मुख्यमंत्री सचिवालय के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाः आज भी जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों में से ही चयनित कर जिला प्रशासन उनको जनता दरबार में लाएगा जिन्होंने कोविड का टीका ले रखा है. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में ही आज भी आयोजित होगा. जनता दरबार को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और केवल उन्हीं लोगों को जनता दरबार में जाने की अनुमति होगी जिन को बुलाया गया होगा.
जनता दरबार के बाहर भी खड़े रहते हैं फरियादीः लोग जनता दरबार की सुनवाई को सरकार के विभिन्न सोशल साइट के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. आपको बता दें कि कई लोग जनता दरबार के बाहर भी अपनी फरियाद लेकर सीएम से मिलने के लिए घंटों इंतजार में खड़े रहते है. लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलती है, कई लोगों का तो ये भी कहना होता है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी अंदर जाने की अनुमती नहीं मिलती है. जिनसे उन्हें बहुत निराशा होती है.