पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल शाम पटना पहुंचेंगे. जहां वे बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष (Bihar Assembly Building Centenary Year) समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पीएम के आगमन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-PM मोदी के आगमन से पहले बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार, हर तरफ रोशनी से जगमग
सीएम नीतीश ने तैयारियों का लिया जायजा: स्थल निरीक्षण के क्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह को लेकर की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बिहार विधानसभा प्रांगण में निर्मित शताब्दी स्मृति स्तंभ, उद्यान के साथ-साथ सभा स्थल का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर की सजावट को भी देखा और मुख्य मंच पर जाकर भी जायजा लिया.
सीएम के साथ मौजूद रहे कई मंत्री: इस अवसर पर सीएम के साथ उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-'PM मोदी के सामने कल उठाएं विशेष राज्य का मुद्दा', RJD की CM नीतीश से अपील