पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दिनों के बाद फिर से एक्टिव दिखने लगे हैं. आज जहां पंचायत राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, तो वहीं नये निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. नया समाहरणालय भवन बन जाने पर एक ही छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे, इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी.
सीएम नीतीश ने किया नए समाहरणालय का निरीक्षण : निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने नये समाहरणालय भवन के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे विभिन्न हिस्सों की जानकारी देते हुए बताया कि मई माह के अंत तक नये समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
सीएम नीतीश ने दिए निर्देश : भवन निर्माण सचिव ने कहा कि अभी समाहरणालय का कार्य हिंदी भवन से चलाया जा रहा है. इसके कारण लोगों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इसीलिए मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य पूरा करने का आज एक बार फिर से निर्देश दिया है. पटना समनालय का निर्माण 18 मई, 2022 को शुरू किया गया था. इसे इस साल बनकर तैयार हो जाना है. इसमें 50 से भी ज्यादा ऑफिस रहेंगे तथा कई मीटिंग हॉल भी बनाए जा रहे हैं.
''जिले वासियों को एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय मौजूद रहने के कारण वन स्टॉप सॉल्यूशन यहां से प्राप्त होगा. समाहरणालय परिसर में चार उद्यान भी रहेगा और बड़े हिस्से को हरित क्षेत्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरा से भी पूरे परिसर पर निगरानी रखी जाएगी. नए समाहरणालय भवन के निर्माण पर डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की राशि बिहार सरकार खर्च कर रही है. एक तरह से यह मॉडल भवन होगा.''- रवि कुमार, सचिव, भवन निर्माण
ये भी पढ़ें-