ETV Bharat / state

CM नीतीश ने पटना रिंग रोड और कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का किया निरीक्षण

सीएम नीतीश कुमार ने पटना रिंग रोड और कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया.

patna
बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:39 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन पटना रिंग रोड परियोजना और कच्ची दरगाह बिदुपुर गंगा 6-लेन पुल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना के कन्हौली से अजमा निर्माणाधीन पथ का अवलोकन किया. पटना रिंग रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की.

15 हजार करोड़ की लागत
पटना रिंग रोड 137 किलोमीटर लंबा, लगभग 15 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना है. जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से बन रही है. इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल बनाए जाने हैं. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पटना रिंग रोड राष्ट्रीय उच्च पथ और राज्य उच्च पथ से जहां-जहां मिलना है, वहां एलिवेटेड सड़क बनाया जाए. जिससे जाम की स्थिति पैदा नहीं हो.

नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट
पटना रिंग रोड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 15 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस प्रोजेक्ट में बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री पैकेज के तहत बनना है. बिहटा सरमेरा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 78 की कुल लंबाई 95 किलोमीटर है. इसके शुरुआती 39 किलोमीटर में कन्हौली से लेकर रामनगर तक पटना रिंग रोड के दक्षिणी हिस्से का निर्माण होना है.

patna
जानकारी देते अधिकारी

निर्माण के लिए निविदा जारी
अभी हाल ही में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इस पर 825 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. पटना रिंग रोड के पैकेज वन में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त सिक्स लेन रोड एनएचएआई की ओर से बनाया जाएगा. इस प्रकार कन्हौली से रामनगर तक आठ लेन पथ निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है. जिसमें 7 निविदाएं प्राप्त हुई है.

2 साल में होगा तैयार
इसका शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस प्रकार कन्हौली से रामनगर 38 किलोमीटर लंबा 8 लेन पथ 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में और तेजी लाने और अवशेष लंबाई में भू-अर्जन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया है.

patna
बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल

फ्लाईओवर बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पटना रिंग रोड जिस-जिस स्थान पर राष्ट्रीय उच्च पथ और राज्य उच्च पथों से मिलेगा, उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेटेड करके बनाया जाए. ताकि जाम की समस्या नहीं रहे. सभी जंक्शन के ऊपर फ्लाईओवर बनाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

मास्क लगाने की अपील
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अजमा ग्राम के लोगों से बातचीत भी की. उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद ग्रामीणों से कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील की. रिंग रोड के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल का भी निरीक्षण किया.

निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
सबलपुर में निर्माणाधीन कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने स्थल पर जाकर देखा है. निरीक्षण के क्रम में पाया कि लगभग 3000 से अधिक मजदूर कार्यरत हैं और सभी 67 पायों में कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की प्रगति भी तेज है. संपूर्ण 19.5 किलोमीटर लंबाई में भूमि उपलब्ध करा दी गई है. दिसंबर 2021 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्तरी छोर से इस पथ को वैशाली तक जोड़ा जाए. साथ ही पूर्व की ओर ताजपुर तक जोड़ा जाए. ताकि बख्तियारपुर ताजपुर परियोजना से भी संपर्क हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि संपर्क का होने से पर्यटकों को सहूलियत होगी. निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुझी सचिव अमृत लाल मीणा, परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन पटना रिंग रोड परियोजना और कच्ची दरगाह बिदुपुर गंगा 6-लेन पुल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना के कन्हौली से अजमा निर्माणाधीन पथ का अवलोकन किया. पटना रिंग रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की.

15 हजार करोड़ की लागत
पटना रिंग रोड 137 किलोमीटर लंबा, लगभग 15 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना है. जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से बन रही है. इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल बनाए जाने हैं. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पटना रिंग रोड राष्ट्रीय उच्च पथ और राज्य उच्च पथ से जहां-जहां मिलना है, वहां एलिवेटेड सड़क बनाया जाए. जिससे जाम की स्थिति पैदा नहीं हो.

नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट
पटना रिंग रोड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 15 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस प्रोजेक्ट में बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री पैकेज के तहत बनना है. बिहटा सरमेरा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 78 की कुल लंबाई 95 किलोमीटर है. इसके शुरुआती 39 किलोमीटर में कन्हौली से लेकर रामनगर तक पटना रिंग रोड के दक्षिणी हिस्से का निर्माण होना है.

patna
जानकारी देते अधिकारी

निर्माण के लिए निविदा जारी
अभी हाल ही में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इस पर 825 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. पटना रिंग रोड के पैकेज वन में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त सिक्स लेन रोड एनएचएआई की ओर से बनाया जाएगा. इस प्रकार कन्हौली से रामनगर तक आठ लेन पथ निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है. जिसमें 7 निविदाएं प्राप्त हुई है.

2 साल में होगा तैयार
इसका शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस प्रकार कन्हौली से रामनगर 38 किलोमीटर लंबा 8 लेन पथ 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में और तेजी लाने और अवशेष लंबाई में भू-अर्जन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया है.

patna
बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल

फ्लाईओवर बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पटना रिंग रोड जिस-जिस स्थान पर राष्ट्रीय उच्च पथ और राज्य उच्च पथों से मिलेगा, उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेटेड करके बनाया जाए. ताकि जाम की समस्या नहीं रहे. सभी जंक्शन के ऊपर फ्लाईओवर बनाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

मास्क लगाने की अपील
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अजमा ग्राम के लोगों से बातचीत भी की. उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद ग्रामीणों से कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील की. रिंग रोड के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल का भी निरीक्षण किया.

निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
सबलपुर में निर्माणाधीन कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने स्थल पर जाकर देखा है. निरीक्षण के क्रम में पाया कि लगभग 3000 से अधिक मजदूर कार्यरत हैं और सभी 67 पायों में कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की प्रगति भी तेज है. संपूर्ण 19.5 किलोमीटर लंबाई में भूमि उपलब्ध करा दी गई है. दिसंबर 2021 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्तरी छोर से इस पथ को वैशाली तक जोड़ा जाए. साथ ही पूर्व की ओर ताजपुर तक जोड़ा जाए. ताकि बख्तियारपुर ताजपुर परियोजना से भी संपर्क हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि संपर्क का होने से पर्यटकों को सहूलियत होगी. निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुझी सचिव अमृत लाल मीणा, परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.