पटना: बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) पर राज्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुख्य समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. पटना स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में ड्रोन शो समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. जहां 500 ड्रोन की मदद से लेजर शो दिखाए गए. जल-जीवन-हरियाली थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक
ड्रोन शो आकर्षण का केंद्र: गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ड्रोन शो समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. 500 ड्रोन की मदद से लेजर शो दिखाए गए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के तीन साल बाद इस बार यह आयोजन हो रहा है. वहीं, गांधी मैदान में लगे ऊर्जा विभाग के पवेलियन में पुराने मीटर और स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंतर को दिखाया जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जो अफवाहें हैं, उस बारे में लोगों के सवाल का जबाव भी दिया जा रहा है. साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को भी बताया जा रहा है.
कैलाश खेर की संगीतमय प्रस्तुति: बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 और 24 मार्च यानी तीन दिनों तक चलेगा. पहले दिन गायक कैलाश खेर की संगीतमय प्रस्तुति हुई. उन्होंने 'तेरी दीवानी', 'अल्लाह के बंदे' और 'रब्बा इश्क ना होवे' तक एक से बढ़कर एक गाने गाकर समां बांध दिया. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. आपको बता दें कि इस 3 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह की भी गायिकी सुनने को मिलेगी. इसके साथ ही एसकेएम में मेहमूद फारुखी कर्ण कथा सुनाएंगे. जबकि अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को गजल गाते हुए आप सुन सकेंगे. ठुमरी गाने सुरेन्द्र शर्मा भी आएंगे.
'बिहार में हर क्षेत्र में विकास': गांधी मैदान में मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत गंगा नदी के जल को चार महीने के लिए गया, बोधगया, नवादा और राजगीर पहुंचाये जाने की योजना है. बरसात के पहले इसे जमीन पर उतारने की कोशिश की जा रही है. मानसून के समय चार महीने गंगा नदी का जल इन शहरों में ले जाया जाएगा और आम लोगों को 12 महीने जल उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Diwas 2022: 110 साल का बिहार, जानें महान शख्सियतों ने कैसे दिलाई प्रदेश को अलग पहचान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP