ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने 400 करोड़ से निर्मित पुल और पथ का किया उद्घाटन - जुड़ेंगे कई जिले

सत्तर घाट पुल से पटना से मशरख होते हुए रक्सौल तक सीधा रास्ता उपलब्ध हो जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग ने लखीसराय बाईपास रोड में स्थित दोनों रेलवे लाइन पर समेकित आरओबी का निर्माण किया है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:16 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से निर्मित पुल और पथ की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 122 करोड़ रुपये के व्यय से प्रस्तावित रोहतास जिले के सासाराम उत्तरी बाईपास निर्माण योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान गोपालगंज डीएम, एसपी, स्थानीय सांसद और विधायक मिथिलेश तिवारी मौजूद रहे.

शिलान्यास का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पथ निर्माण विभाग की योजनाओं का शिलान्यास किया. नीतीश कुमार गंडक नदी पर 263.42 करोड़ की लागत से सत्तर घाट पुल और 146.3 करोड़ की लागत से बने लखीसराय बाईपास रोड का उद्घाटन किया.

जुड़ेंगे कई जिले
गंडक नदी पर निर्मित सत्तर घाट पुल सारण और तिरहुत प्रमंडल को जोड़ेगी. 1440 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. जो बैकुंठपुर से चकिया को जोड़ेगी. इससे सिवान, छपरा, गोपालगंज होते हुए नेशनल हाईवे 28 के जरिए उत्तर बिहार के कई जिले जुड़ेंगे.

जाम की समस्या से निजात
सत्तर घाट पुल से पटना से मशरख होते हुए रक्सौल तक सीधा रास्ता उपलब्ध हो जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग ने लखीसराय बाईपास रोड में स्थित दोनों रेलवे लाइन पर समेकित आरओबी का निर्माण किया है. इस परियोजना की कुल लंबाई 6.593 किलोमीटर है. इसके बनने से लखीसराय शहर को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

बाईपास निर्माण योजना
रोहतास जिले के सासाराम शहर के उत्तरी बाईपास निर्माण के 122.39 करोड़ रुपये की प्रथम चरण योजना का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. यह पथ दो लेन चौड़ा होगा. इसके अंतर्गत रेल लाइन पर आरओबी के अलावा स्टेट हाईवे 17 और 12 पर वीयूपी (व्हीकल अंडरपास) का निर्माण किया जाएगा. इसके बन जाने से सासाराम शहर के पश्चिम से उत्तर का सीधे संपर्क हो जाएगा. आरा से बनारस जाने के लिए सासाराम शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से निर्मित पुल और पथ की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 122 करोड़ रुपये के व्यय से प्रस्तावित रोहतास जिले के सासाराम उत्तरी बाईपास निर्माण योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान गोपालगंज डीएम, एसपी, स्थानीय सांसद और विधायक मिथिलेश तिवारी मौजूद रहे.

शिलान्यास का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पथ निर्माण विभाग की योजनाओं का शिलान्यास किया. नीतीश कुमार गंडक नदी पर 263.42 करोड़ की लागत से सत्तर घाट पुल और 146.3 करोड़ की लागत से बने लखीसराय बाईपास रोड का उद्घाटन किया.

जुड़ेंगे कई जिले
गंडक नदी पर निर्मित सत्तर घाट पुल सारण और तिरहुत प्रमंडल को जोड़ेगी. 1440 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. जो बैकुंठपुर से चकिया को जोड़ेगी. इससे सिवान, छपरा, गोपालगंज होते हुए नेशनल हाईवे 28 के जरिए उत्तर बिहार के कई जिले जुड़ेंगे.

जाम की समस्या से निजात
सत्तर घाट पुल से पटना से मशरख होते हुए रक्सौल तक सीधा रास्ता उपलब्ध हो जाएगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग ने लखीसराय बाईपास रोड में स्थित दोनों रेलवे लाइन पर समेकित आरओबी का निर्माण किया है. इस परियोजना की कुल लंबाई 6.593 किलोमीटर है. इसके बनने से लखीसराय शहर को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

बाईपास निर्माण योजना
रोहतास जिले के सासाराम शहर के उत्तरी बाईपास निर्माण के 122.39 करोड़ रुपये की प्रथम चरण योजना का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. यह पथ दो लेन चौड़ा होगा. इसके अंतर्गत रेल लाइन पर आरओबी के अलावा स्टेट हाईवे 17 और 12 पर वीयूपी (व्हीकल अंडरपास) का निर्माण किया जाएगा. इसके बन जाने से सासाराम शहर के पश्चिम से उत्तर का सीधे संपर्क हो जाएगा. आरा से बनारस जाने के लिए सासाराम शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.