पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में सिंचाई भवन के जीर्णोद्धार, पुनर्विकास और बेसमेंट निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण और उद्घाटन किया. पुराना सचिवालय परिसर में नवनिर्मित भूमितल पार्किंग और ऊपरी तल पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की कुल क्षमता 443 है.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 32 एजेंडों पर लगी मुहर, इस विभाग में 34 पदों का होगा सृजन
256 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था: भूमितल पार्किंग में 256 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है, जिनमें से 176 चार पहिया वाहन और 80 दो पहिया वाहन एक साथ पार्क की जा सकती है. वहीं ऊपरी तल पार्किंग में वाहन पार्क करने की क्षमता 187 है, जिसमें 117 चार पहिया वाहन और 70 दो पहिया वाहन एक साथ खड़ा किया जा सकता है.
सीएम ने क्या कहा?: उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भूमितल पार्किंग एवं ऊपरी तल पार्किंग का मुआयना भी किया. मुआयना के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नवनिर्मित पार्किंग में वाहनों के पार्क करने की क्षमता एवं अन्य उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. सीएम ने नवनिर्मित पार्किंग की सराहना करते हुए कहा कि यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की गई है. बेतरतीब ढंग से लोग अपने वाहनों को पार्क न करें, इसलिए इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी लोगों को बताएं ताकि व्यवस्थित ढंग से लोग अपना-अपना वाहन खड़ा कर सकें.
तेजस्वी यादव समेत ये मंत्री हुए शामिल: इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह सहित कई विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद थे.