ETV Bharat / state

CM नीतीश ने कोरोना महामारी, हिट वेब और AES को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ की समीक्षा बैठक - guidelines for strengthening and expanding health infrastructure

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना महामारी, हिट वेब और एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और इसका विस्तार करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए.

cm nitish kumar hold review meeting with the health department regarding the corona epidemic, hit web and AES
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:33 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और इसका विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने कोरोना जांच के लिए प्राइवेट सेक्टर में भी सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ मुख्यमंत्री ने एक अन्ने मार्ग में स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिया.

1. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौती को देखते हुए राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाए. साथ ही इसका विस्तार भी सही ढंग से हो.
2. मुख्यमंत्री ने बाहर से आ रहे प्रवासीस लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराने का निर्देश दिया. वहीं, टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा.

3. मुख्यमंत्री ने बाहर से आए मजदूरों की पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया. वहीं, स्क्रीनिंग टीम के साथ स्किल सर्वे का काम करने वाले लोगों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए ताकि मजदूर से उसके स्किल की पूरी जानकारी मिल सके.

4. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पहले ही कर लें. अगर सभी तैयारियां पहले से रहेगी तो हम कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे.

5. लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है. लोग कोरोना से घबराए नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें. जो लोग क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर क्वॉरेंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं, उनके प्रति भी सकारात्मक रुख रखने की जरूरत है.

6. सीएम ने सेफ्टी इक्विपमेंट, टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और पर्याप्त संख्या में चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

7. सीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं उनका नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए. ताकि उनमें बीमारी के लक्षणों की निगरानी हो सके.

8. इसके अलावे सीएम ने सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या पूरी तैयारी के साथ बढ़ाने का निर्देश दिया.

9. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है. वैसे सरकारी भवन जो कार्यरत नहीं है. वहां, आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा निजी व्यवसायिक भवनों और होटलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं.

10. कोरोना महामारी को लेकर सीएम ने मास्क का हमेशा उपयोग करने की लोगों से अपील की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की. क्योंकि कि कोरोना से बचाव के लिए यही एक मात्र उपाय है.

11. मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हिट वेब से प्रभावित होने वाले जिलों में अलर्ट रहने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही पिछले साल दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, हिट वेब से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक करने की हिदायत दी.

13. बढ़ती गर्मी को देखते हुए से हिट वेब प्रभावित जिलों में प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने जापानी इंसेफेलाइटिस के वैक्सीनेशन कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए कहा.

एईएस प्रभावित सभी प्रखंडों में सोशियो इकोनामिक सर्वे

पिछले साल एईएस प्रभावित मुजफ्फरपुर के 5 प्रखंडों में सोशियो इकोनामिक सर्वे के आधार पर जो कार्य किए गए थे. उसे एईएस प्रभावित सभी प्रखंडों में करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है और जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने के लिए भी कहा है.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और इसका विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने कोरोना जांच के लिए प्राइवेट सेक्टर में भी सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ मुख्यमंत्री ने एक अन्ने मार्ग में स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिया.

1. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौती को देखते हुए राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाए. साथ ही इसका विस्तार भी सही ढंग से हो.
2. मुख्यमंत्री ने बाहर से आ रहे प्रवासीस लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराने का निर्देश दिया. वहीं, टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा.

3. मुख्यमंत्री ने बाहर से आए मजदूरों की पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया. वहीं, स्क्रीनिंग टीम के साथ स्किल सर्वे का काम करने वाले लोगों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए ताकि मजदूर से उसके स्किल की पूरी जानकारी मिल सके.

4. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पहले ही कर लें. अगर सभी तैयारियां पहले से रहेगी तो हम कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे.

5. लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है. लोग कोरोना से घबराए नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें. जो लोग क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर क्वॉरेंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं, उनके प्रति भी सकारात्मक रुख रखने की जरूरत है.

6. सीएम ने सेफ्टी इक्विपमेंट, टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और पर्याप्त संख्या में चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

7. सीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं उनका नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए. ताकि उनमें बीमारी के लक्षणों की निगरानी हो सके.

8. इसके अलावे सीएम ने सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या पूरी तैयारी के साथ बढ़ाने का निर्देश दिया.

9. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है. वैसे सरकारी भवन जो कार्यरत नहीं है. वहां, आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा निजी व्यवसायिक भवनों और होटलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं.

10. कोरोना महामारी को लेकर सीएम ने मास्क का हमेशा उपयोग करने की लोगों से अपील की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की. क्योंकि कि कोरोना से बचाव के लिए यही एक मात्र उपाय है.

11. मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हिट वेब से प्रभावित होने वाले जिलों में अलर्ट रहने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही पिछले साल दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, हिट वेब से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक करने की हिदायत दी.

13. बढ़ती गर्मी को देखते हुए से हिट वेब प्रभावित जिलों में प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने जापानी इंसेफेलाइटिस के वैक्सीनेशन कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए कहा.

एईएस प्रभावित सभी प्रखंडों में सोशियो इकोनामिक सर्वे

पिछले साल एईएस प्रभावित मुजफ्फरपुर के 5 प्रखंडों में सोशियो इकोनामिक सर्वे के आधार पर जो कार्य किए गए थे. उसे एईएस प्रभावित सभी प्रखंडों में करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है और जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने के लिए भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.