ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- बचे हुए लोगों की जल्द हो वैक्सीनेशन

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर के राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की जाए. जल्द से जल्द बचे हुए लोगों की वैक्सीनेशन करें.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 4:11 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में होनेवाली गतिविधियों से जुड़ी तमाम जानकारियां ली. वैक्सीनेशन पर बातचीत की. बाहर के राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की सारी जानकारियां अधिकारियों ने सीएम को दी. बैठक की समाप्ति के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच बड़े स्तर पर जारी रहनी चाहिए. बचे हुए लोगों के टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाए.

यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक, CM ने अवैध खनन को रोकने का दिया निर्देश

बता दें कि दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद सीएम फिर से विभागों की समीक्षा शुरू कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास स्थित अपने कार्यालय संकल्प में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने पूरी रिपोर्ट ली. त्योहारों का महीना चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाहर के राज्यों से बिहार आ रहे हैं. सीएम नीतीश जांच से लेकर इलाज और टीकाकरण सबकी समीक्षा कर रहे हैं.

बिहार में टीकाकरण का लगातार विशेष अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भी टीकाकरण का अभियान चला. बिहार में रिकॉर्ड 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हुआ. उसके बाद 2 अक्टूबर को भी बड़ा अभियान चला. लगातार यह अभियान चल रहा है. मुख्यमंत्री खुद लोगों से विभिन्न माध्यमों से अपील कर रहे हैं कि टीका लेने के लिए आगे आएं.

बिहार सरकार 18 अक्टूबर से घर-घर सर्वे का अभियान भी शुरू कर रही है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना के थर्ड वेव की जो आशंका है, उसको देखते हुए सरकार एहतियात बरत रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी रिपोर्ट ले रहे हैं. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आला अधिकारी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन में संलिप्त और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- जनक राम

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में होनेवाली गतिविधियों से जुड़ी तमाम जानकारियां ली. वैक्सीनेशन पर बातचीत की. बाहर के राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की सारी जानकारियां अधिकारियों ने सीएम को दी. बैठक की समाप्ति के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच बड़े स्तर पर जारी रहनी चाहिए. बचे हुए लोगों के टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाए.

यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक, CM ने अवैध खनन को रोकने का दिया निर्देश

बता दें कि दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद सीएम फिर से विभागों की समीक्षा शुरू कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास स्थित अपने कार्यालय संकल्प में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने पूरी रिपोर्ट ली. त्योहारों का महीना चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाहर के राज्यों से बिहार आ रहे हैं. सीएम नीतीश जांच से लेकर इलाज और टीकाकरण सबकी समीक्षा कर रहे हैं.

बिहार में टीकाकरण का लगातार विशेष अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भी टीकाकरण का अभियान चला. बिहार में रिकॉर्ड 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हुआ. उसके बाद 2 अक्टूबर को भी बड़ा अभियान चला. लगातार यह अभियान चल रहा है. मुख्यमंत्री खुद लोगों से विभिन्न माध्यमों से अपील कर रहे हैं कि टीका लेने के लिए आगे आएं.

बिहार सरकार 18 अक्टूबर से घर-घर सर्वे का अभियान भी शुरू कर रही है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना के थर्ड वेव की जो आशंका है, उसको देखते हुए सरकार एहतियात बरत रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी रिपोर्ट ले रहे हैं. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आला अधिकारी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन में संलिप्त और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- जनक राम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.