पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आज नेपाल से सटे क्षेत्रों में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल भी प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था.
18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित
बता दें कि राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राज्यभर में लगभग 18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित लोग अपना घर छोड़कर ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं. प्रशासन की ओर से राहत देने का प्रयास जारी है, लेकिन इस भीषण बाढ़ में प्रशासन की तैयारी नाकाफी साबित हो रही है.
CM ने कल भी किया था हवाई दौरा
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था. उन्होंने कल दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में रिलीफ कैंप और कम्यूनिटी किचन बनाने के निर्देश दिए. हवाई सर्वेक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग में आपात बैठक भी की थी. वहां उन्होंने बाढ़ ग्रस्त जिलों के बारे में अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली. बैठक में सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने की थी आपात बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपात बैठक की थी. जिसमें जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद थे. इन लोगों ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों की विस्तार से जानकारी सीएम को दी. जिसके बाद सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश
बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से नेपाल के तराई इलाकों में पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिसके कारण फ्लैश फ्लड के हालात बने हैं. हालांकि मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए हैं:
- मुख्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
- राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टुकड़ियां तैनात
- मुख्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में समुचित रिलीफ कैंप और कम्युनिटी किचन बनाने के दिए निर्देश
- भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश
- मानव और पशु दवा की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है
- पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने का भी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है
- बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर नजर रखने के लिए आपदा विभाग की ओर से पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है
- बाढ़ ग्रस्त जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर भी जारी कर दिया गया