पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा के बाद विधानसभा में सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Controversial Statement) जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रख रहे थे. बोलते-बोलते सीएम नीतीश ऐसा कुछ बोल गए कि हर कोई हक्का-बक्का रह गया. नीतीश कुमार बिहार में जब शराब पर रोक नहीं थी उन दिनों की चर्चा करने लगे.
ये भी पढ़ें - Galwan Martyred Father Arrested: राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात, गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल
CM नीतीश की बात सुनकर हर कोई सन्न : मुख्यमंत्री ने अपने सांसद काल में बिहार की जो स्थिति थी उसकी चर्चा करते हुए ऐसी बात बोल दी कि सभी सदस्य स्तब्ध रह गये. कुछ सदस्य नीतीश कुमार को देखने लगे कि मुख्यमंत्री क्या बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं सांसद था, एक आदमी को मैंने यहां तक देखा कि जानवरों से ही @#%KJF रहा है. मुख्यमंत्री का यह बोलना था कि उनके अगल-बगल बैठे मंत्री उन्हें देखने लगे. सदन में मौजूद सदस्य भी मुख्यमंत्री के बयान पर स्तब्ध रह गए. सदन में मौजूद महिला विधायक तो नजर चुराते दिखी.
जहरीली शराब से मौत का मुद्दा उछला : दरअसल, बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल खड़ा किया गया था. मुआवजे की मांग की गई थी. सीएम नीतीश कुमार कह रहे थे कि सबकी सहमति से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन कुछ लोग गड़बड़ करने वाले तो रहते ही हैं. जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजा देना सही नहीं होगा. पीड़ित परिजनों को मदद करने की जरूरत होगी तो सरकार जरूर मदद करेगी और सबको मदद करनी चाहिए.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी : बता दें कि प्रदेश में वर्ष 2016 से शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके यहां पर धड़ल्ले से इसका व्यापार हो रहा है. आए दिन शराब को पकड़ा जाता है. छपरा-वैशाली-गोपालगंज जैसे कांड भी होते हैं जहां सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है.