पटना: प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक बुलाई है. बैठक एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास में होनी है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक में मुख्य सचिव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश बिहार में लॉक डाउन की स्थिति की रिपोर्ट लेंगे. साथ ही इस जनता कर्फ्यू में लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए, इसपर भी चर्चा होगी.
21 दिनों तक है लॉक डाउन
दरअसल, बिहार में 22 मार्च को ही मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी. हालांकि उस समय 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा हुई थी. लेकिन पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने दूसरे संबोधन में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक करेंगे. लॉक डाउन होने के बाद से खाद्य सामग्री में जमकर कालाबाजारी हो रही है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार इसे रोकने के लिए कई अहम फैसले ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री ले सकते हैं बड़े फैसले
ऐसे तो मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज की भी घोषणा की है. लेकिन आम लोगों को भी परेशानी ना हो इसको लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. कई राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है और बिहार में लॉक डाउन के तीसरे दिन जबरदस्त असर है. बावजूद नेपाल से सटे इलाकों को लेकर मुख्यमंत्री बरतने का निर्देश दे सकते हैं.