पटना: बिहार में जदयू की ओर से पहली बार भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जदयू कार्यालय के कर्पूरी ठाकुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए (CM Nitish Kumar attended Bhamashah Jayanti ) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. वैश्य समाज से आने वाले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग सब लोगों के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे. देश में सब को एक-एक चीज की समझ होगी, तो एकजुट होंगे और जो देश के इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग उन्हीं को बदल देंगे.
ये भी पढ़ेंः Veer Kunwar Singh Vijay Diwas : राज्यपाल और सीएम नीतीश ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
व्यवसायियों को कोई इधर-उधर नहीं कर सकताः मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज को लेकर कहा कि आज व्यवसायियों के साथ कोई इधर-उधर करना चाहे तो अब कर नहीं सकता है. हमारे ललन सर्राफ जी ने जो कहा कि उनके कहने पर वैश्य समाज इधर थोड़े वोट दे देंगे. वोट तो उधर ही चला जाएगा, लेकिन हम लोग तो सबके लिए काम करते रहेंगे. चिंता करने की कोई बात नहीं है. नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह को मानते हैं तो पूरे देश में क्यों नहीं उनकी जयंती मनाते हैं. पिछले साल अमित शाह ने आरा में वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर बड़ा कार्यक्रम किया था और इस बार भी बीजेपी की तरफ से पटना में कार्यक्रम किया गया है. उसी को लेकर मुख्यमंत्री ने तंज कसा है.
"हम लोग सब लोगों के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे. देश में सब को एक-एक चीज की समझ होगी, तो एकजुट होंगे और जो देश के इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग उन्हीं को बदल देंगे. आज व्यवसायियों के साथ कोई इधर-उधर करना चाहे तो अब कर नहीं सकता है" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
ललन सिंह ने देश पर दो लोगों का बताया कब्जाः वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 17 सालों में जो शासन व्यवस्था कायम की. उसका सबसे ज्यादा लाभ व्यवसायियों को हुआ है. केंद्र में तो नकली लोग बैठे हुए हैं. असली तो बिहार में हैं. आज देश की अर्थव्यवस्था पर 2 लोगों का कब्जा है और देश के शासन पर भी दो ही लोगों का कब्जा है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा बीजेपी के लोग परेशान बेचैन हैं. एक समय उनके सर्वोच्च नेता ने डीएनए तक को लेकर बात की थी और आज नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देने की बात कर रहे हैं. असल में सम्राट चौधरी ने मिट्टी में मिला देने की बात कही थी और उसी को लेकर विजय चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साध रहे थे.
"नीतीश कुमार ने 17 सालों में जो शासन व्यवस्था कायम की. उसका सबसे ज्यादा लाभ व्यवसायियों को हुआ है. केंद्र में तो नकली लोग बैठे हुए हैं. असली तो बिहार में हैं. आज देश की अर्थव्यवस्था पर 2 लोगों का कब्जा है और देश के शासन पर भी दो ही लोगों का कब्जा है" -ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
ललन सर्राफ ने किया कार्यक्रम का आयोजनः जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भामाशाह जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा कर वैश्य समाज की चिर परिचित मांग को पूरा किया है. इसलिए वैश्य समाज को भी आज संकल्प लेना चाहिए 2024 में केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए. विधान पार्षद ललन सर्राफ की ओर से पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में 'देश प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' का नारा तो नहीं लगा, लेकिन 2024 का नेता कौन नीतीश कुमार जैसे नारे जरूर लगते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज भी विशेष राज्य के दर्जे की चर्चा की और कहा कि बिहार को यदि विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता है तो बिहार काफी विकास कर जाता.