ETV Bharat / state

पटना में 25 हजार की क्षमता का बनेगा परीक्षा भवन, CM नीतीश कुमार ने दी हरी झंडी - सचिव शिक्षा आरके महाजन

परीक्षा हॉल का निर्माण गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर 6.79 एकड़ में ओल्ड बाईपास के पास किया जाएगा. यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था रहेगी. सीएम नीतीश ने हर जिले में इसी तरह के भवन निर्माण का निर्देश दिया है.

PATNA
बैठक करते सीएम नीतीश
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:11 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में 25 हजार की क्षमता वाले परीक्षा परिसर के निर्माण को सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दे दी है. सीएम आवास में हुई बैठक में नीतीश कुमार ने इस पर मुहर लगा दी. यह प्रेजेंटेशन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से दी गई. परीक्षा भवन में सीसीटीवी और जैमर लगाया जाएगा. वहीं, सीएम ने इस तरह के भवन सभी जिलों में बनाने का भी निर्देश दिया है.

परीक्षा परिसर के निर्माण को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. एक अणे मार्ग में प्रेजेंटेशन के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अलग-अलग परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति हर साल मैट्रिक, इंटरमीडिएट सहित कई अन्य परीक्षाएं आयोजित कराती है.

PATNA
सीएम आवास कार्यालय

परीक्षाओं से प्रभावित हो रहे शिक्षण कार्य
प्रजेंटेशन के दौरान सीएम के सामने पटना में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के परीक्षा का आयोजन के बारे भी बताया गया. परीक्षा के कारण कई स्कूल, कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनने की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है. परीक्षा समिति की तरफ से बताया गया है कि भवन निर्माण से समस्याओं का समाधान हो सकता है.

PATNA
बैठक में मौजूद अधिकारी

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों परीक्षा की व्यवस्था
आनंद किशोर ने बताया कि नये भवन में ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था रहेगी. ऑफलाइन परीक्षा के लिए 44 हॉल में 20, 680 और ऑनलाइन के लिए 20 हॉल में 4, 400 परीक्षार्थियों बैठ सकते हैं. कुल 25, 080 परीक्षार्थियों एक साथ बैठ कर परीक्षा दे सकते हैं. पूरे परीक्षा हॉल में सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था रहेगी. वहीं, प्रत्येक भवन के ऊपर सोलर पैनल और स्क्लेटर की व्यवस्था होगी. जबकि सुरक्षा के लिए 52 सिपाही तैनात रहेंगे. जिनके लिए दो एक बैरक वहीं, सपोर्टिंग स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ओल्ड बाईपास के पास होगा निर्माण
आनंद किशोर के मुताबिक निर्माण गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर 6.79 एकड़ में ओल्ड बाईपास के पास किया जाएगा. 5.78 एकड़ जमीन बीएसईबी को ट्रांसफर किया जा चुका है जबकि सीएस 1.1 एकड़ जमीन ट्रांसफर के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, सीएम ने कहा कि गैरमजरुआ जमीन को ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जबकि 1.1 एकड़ जमीन पर बने तालाब का सौन्दर्यीकरण और चारों तरफ पेड़ लगाने की बात कही. दूसरी तरफ सीएम ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्र के चहारदीवारी निर्माण का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः MLA मुन्ना तिवारी का दावा- NDA के पास ऐसा कोई नेता नहीं, जो मुझे बक्सर से हरा दे

आबादी के अनुरूप हर जिले में बनेगा परीक्षा भवन
सीएम नीतीश कुमार ने प्रजेंटेशन के बाद पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थल का मुआयना करने का निर्देश दिया. अतिवृष्टि से परीक्षा परिसर को प्रभावित होने से रोकने के लिए विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई. इस बैठक में सीएम के अलावा शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, विकास आयुक्त अरुण कुमार, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहे.

पटनाः राजधानी पटना में 25 हजार की क्षमता वाले परीक्षा परिसर के निर्माण को सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दे दी है. सीएम आवास में हुई बैठक में नीतीश कुमार ने इस पर मुहर लगा दी. यह प्रेजेंटेशन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से दी गई. परीक्षा भवन में सीसीटीवी और जैमर लगाया जाएगा. वहीं, सीएम ने इस तरह के भवन सभी जिलों में बनाने का भी निर्देश दिया है.

परीक्षा परिसर के निर्माण को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. एक अणे मार्ग में प्रेजेंटेशन के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अलग-अलग परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति हर साल मैट्रिक, इंटरमीडिएट सहित कई अन्य परीक्षाएं आयोजित कराती है.

PATNA
सीएम आवास कार्यालय

परीक्षाओं से प्रभावित हो रहे शिक्षण कार्य
प्रजेंटेशन के दौरान सीएम के सामने पटना में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के परीक्षा का आयोजन के बारे भी बताया गया. परीक्षा के कारण कई स्कूल, कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनने की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है. परीक्षा समिति की तरफ से बताया गया है कि भवन निर्माण से समस्याओं का समाधान हो सकता है.

PATNA
बैठक में मौजूद अधिकारी

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों परीक्षा की व्यवस्था
आनंद किशोर ने बताया कि नये भवन में ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था रहेगी. ऑफलाइन परीक्षा के लिए 44 हॉल में 20, 680 और ऑनलाइन के लिए 20 हॉल में 4, 400 परीक्षार्थियों बैठ सकते हैं. कुल 25, 080 परीक्षार्थियों एक साथ बैठ कर परीक्षा दे सकते हैं. पूरे परीक्षा हॉल में सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था रहेगी. वहीं, प्रत्येक भवन के ऊपर सोलर पैनल और स्क्लेटर की व्यवस्था होगी. जबकि सुरक्षा के लिए 52 सिपाही तैनात रहेंगे. जिनके लिए दो एक बैरक वहीं, सपोर्टिंग स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ओल्ड बाईपास के पास होगा निर्माण
आनंद किशोर के मुताबिक निर्माण गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर 6.79 एकड़ में ओल्ड बाईपास के पास किया जाएगा. 5.78 एकड़ जमीन बीएसईबी को ट्रांसफर किया जा चुका है जबकि सीएस 1.1 एकड़ जमीन ट्रांसफर के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, सीएम ने कहा कि गैरमजरुआ जमीन को ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जबकि 1.1 एकड़ जमीन पर बने तालाब का सौन्दर्यीकरण और चारों तरफ पेड़ लगाने की बात कही. दूसरी तरफ सीएम ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्र के चहारदीवारी निर्माण का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः MLA मुन्ना तिवारी का दावा- NDA के पास ऐसा कोई नेता नहीं, जो मुझे बक्सर से हरा दे

आबादी के अनुरूप हर जिले में बनेगा परीक्षा भवन
सीएम नीतीश कुमार ने प्रजेंटेशन के बाद पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थल का मुआयना करने का निर्देश दिया. अतिवृष्टि से परीक्षा परिसर को प्रभावित होने से रोकने के लिए विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई. इस बैठक में सीएम के अलावा शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, विकास आयुक्त अरुण कुमार, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:पटना-- राजधानी पटना में 25000 की क्षमता वाले परीक्षा परिसर के निर्माण की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है । सीएम आवास में हुई बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मुख्यमंत्री के सामने इसका प्रेजेंटेशन दिया गया। परीक्षा भवन में सीसीटीवी और जैमर लगाया जाएगा जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और साफ-सुथरे ढंग से आयोजित हो सके। मुख्यमंत्री ने ऐसे परीक्षा भवन सभी जिलों में बनाने का भी निर्देश दिया ।


Body: कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बनेगा भवन---
25000 की क्षमता वाले परीक्षा परिसर के निर्माण को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तैयारी शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री के सामने आनंद किशोर की ओर से इसका प्रेजेंटेशन भी दिया गया । सीएम आवास आवास एक अणे मार्ग में प्रेजेंटेशन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर वर्ष मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा, डिप्लोमा इन एजुकेशन परीक्षा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित अनेक प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती है । इसके अतिरिक्त लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता, यूपीएससी, बैंकिंग सर्विस कमीशन की परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों द्वारा पटना में परीक्षा आयोजित की जाती है। काफी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं जिसके लिए पटना जिले के कई कॉलेजों और स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाने पड़ते हैं । परीक्षा केंद्र शिक्षण संस्थानों में परीक्षा का आयोजन होने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है । इन आयोजनों में कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा केंद्रों पर कोषागार और बैंक से गोपनीय प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए वाहनों की व्यवस्था, परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त कर सुरक्षित पहुंचाना एवं उनका रखरखाव काफी अधिक संख्या में केंद्र होने से कभी-कभी प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग होने के साथ-साथ उसके वायरल होने की आशंका बिंदुओं पर सावधानियां बरतनी पड़ती है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था भी यहां होगी ऑफलाइन परीक्षा के लिए 44 हॉल में 20680 परीक्षार्थी की क्षमता तथा ऑनलाइन परीक्षा हेतु 20 हॉल में 4400 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी यानी कुल 25080 परीक्षार्थियों की एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी पूरे परिसर भवन हॉल में सीसीटीवी और जेवर की व्यवस्था की जाएगी।
आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रत्येक भवन के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था एवं स्क्लेटर की व्यवस्था होगी सुरक्षा के दृष्टिकोण से 52 सिपाहियों के रहने दो एक बैरक का भी निर्माण होगा इसके साथ सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी रहने की व्यवस्था की जाएगी इसका निर्माण गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर सिक्स पॉइंट सेवन 9 एकड़ में ओल्ड बाईपास के पास किया जाएगा iske liye 5.78 एकड़ जमीन बीएसईबी को ट्रांसफर हो चुका है सीएस 1.1 एकड़ जमीन ट्रांसफर के लिए पटना के जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि जब साइट एक ही है और जमीन गैरमजरूआ है तो उसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी उन्होंने 1.1 एकड़ जमीन में जो तालाब है उसे उसका सोंधी करण और उसके चारों तरफ पेड़ लगाने के साथ परिसर को हरा-भरा करने का भी निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा परिषद के चारों तरफ चहारदीवारी का निर्माण भी हो जिससे परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोई गुंजाइश नहीं रहे।


Conclusion: आबादी के अनुरूप हर जिले में बने परीक्षा भवन---
मुख्यमंत्री ने हर जिले की आबादी को ध्यान में रखते हुए ऐसे परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश भी दिया जिससे कदाचार और पारदर्शी तरीके से परीक्षा का आयोजन हो सके। मुख्यमंत्री ने मेट्रो का एलाइनमेंट और बस स्टैंड को ध्यान में रखते हुए पथ निर्माण विभाग और भवन निर्माण विभाग के अधिकारी को जाकर स्थल का मुआयना कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा परिसर का निर्माण बेहतर ढंग से हो सके। अतिवृष्टि में भी परीक्षा परिसर प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, विकास आयुक्त अरुण कुमार, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके आरके महाजन सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद थे।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.