पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar) ने राजगीर पुलिस अकादमी (Rajgir Police Academy) का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी जताई है. दरअसल सीएम ने गृह विभाग की कई योजनाओं (Schemes Of Home Department) का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने विभाग और अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें- बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम में लापरवाही बरतने पर गृह विभाग के अफसरों की जमकर खबर ली. पटना में सुपौल पुलिस लाइन का वर्चुअल उद्धाटन करते हुए CM नीतीश ने यहां तक कह दिया कि आधे-अधूरे काम का अब हम उद्घाटन नहीं करेंगे. बिहार के सीएम ने कहा कि राजगीर में पुलिस एकेडमी बन रहा है. उसमें लगतार देरी हो रही है.
नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बन रही पुलिस अकादमी शुरू से ही चर्चाओं में रही है. इसकी बनावट, भौगोलिक स्थिति, पर्यावरण को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य इत्यादि की वजह से दूसरे राज्यों से भी लोग इसे देखने आ चुके हैं. ऐसे में 2018 से अधूरे पड़े काम को लेकर सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान ही अधिकारियों से कई सवाल पूछे. सीएम ने कहा कि मौके पर जाइये और देखिए, मामला कहां फंस रहा है.
यह भी पढ़ें- 'जातीय जनगणना को लेकर केंद्र का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को NDA से अलग होने चाहिए'
"राजगीर का पुलिस एकेडमी अच्छा बन रहा है. हमलोगों का उसमें बहुत समय लगा है. उसका डिजाइन, एक एक चीज बन गया, लेकिन उसमें समय लगा. काफी समय लगा है लेकिन अभी भी उसका पूरा निर्माण नहीं हुआ है. जिसने भी उसका टेंडर लिया है उसने उस काम को पूरा नहीं किया है. डेवलपमेंट कमिश्नर साहब आप, उस समय होम डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव थे, तो आप की ही राजगीर पुलिस एकेडमी को पूरा कराने की जिम्मेदारी है. मामले को देखिए और जल्द से जल्द पूरा कराइये."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
सीएम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी हाल में ही हमने घूम घूमकर पूरा एकेडमी देखा था. 2018 में इसका शिलान्यास किए थे, लेकिन आज तक इसका निर्माण नहीं हुआ है. इस दौरान नीतीश कुमार ने पुलिस भवन निर्माण निगम को भी दो टूट कह दिया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार द्वारा गृह विभाग के कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन, सभी आला अधिकारी रहे मौजूद
सीएम ने पूछा कि जब 2018 में एकेडमी के भवन का शिलान्यास हुआ था तो अभी तक काम क्यों नहीं शुरू हुआ, क्या दिक्कत आ रही है. जब हमने आपको बता दिया कि पुलिस बल की ट्रेनिंग, पुलिस सिपाहियों की ट्रेनिंग यहां होनी है. 4000 लोगों में 2000 महिलाएं और 2000 पुरुषों की ट्रेनिंग होनी है. उनके ट्रेनिंग के लिए भी जब इंतजाम करना है तो फिर देरी क्यों हो रही है.
नीतीश कुमार ने कहा कि डीजीपी के आग्रह पर हम यहां पहुंचे थे. सीएम ने बताया कि राजगीर एकेडमी के एक एक स्थान का मैंने निरीक्षण किया. हमने दिखा कि जो काम होना चाहिए था वो नहीं हुआ है. बहुत मामूली काम हुआ है. साथ ही सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब काम में डिले नहीं होना चाहिए.
"पुलिस भवन निर्माण को कहेंगे साथ ही डेवलपमेंट कमीश्नर प्रभार बैठे हैं, इन्हीं को तो प्रभार दिया गया है, इसलिए ये आपकी जिम्मेदारी है देखिए. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आप भी सुनिए डीजीपी तो जान रहे हैं, अब आप भी पता लगाइये काम में डिले क्यों हो रहा है. मौके पर जाकर देखिए क्या कारण है. क्या करना है, दिक्कत क्या है, काम शुरू नहीं हुआ है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार