ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के मामले को किया खारिज, कहा- सही नहीं थी रिपोर्ट - Patna News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मधुबनी से आये कोरोना संक्रमण की खबर को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बताया कि वह रिपोर्ट सही नहीं थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 2:29 PM IST

पटना: बिहार के मधुबनी में दो दिनों में दूसरे प्रदेशों से आये 45 लोगों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) होने की सूचना आयी थी. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने खारिज करते हुए कहा है कि वह रिपोर्ट सही नहीं थी. सीएम ने कहा है कि इस मामले को देखा जा रहा है. हमने वहां के अधिकारियों से इस विषय में पूछा है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में दो दिनों में मिले 46 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान मधुबनी में कोरोना के बढ़ते मामले के विषय में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि जो रिपोर्ट कल मिली थी, वह सही नहीं थी. कल जो खबर आयी थी तो हम लोगों को चिंता हो गयी थी. अगर एक जिले में ऐसा होगा तो क्या होगा. इसलिए वहां के अधिकारियों से तत्काल बात की.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जो मधुबनी के बारे में खबर आयी थी, उसे क्रॉस चेक करवाया है. कल सभी 148 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया. मधुबनी के डीएम से आज बात हुई है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. क्रॉस चेक किया तो हमने पाया कि वहां पर संक्रमित केस नहीं हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि मंगलवार को मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने पुष्टि किया था कि पिछले दो दिनों में अन्य राज्यों से आने वाले 45 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने की बात कही गयी थी जबकि लोकमान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) में 12 लोगों कोरोना संक्रमित होने की खबर थी. कहा गया था कि इससे जिले में केवल अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई. वहीं, एक अन्य मरीज पहले से जिले में संक्रमित है. इस प्रकार से जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है.

ये भी पढ़ें- बोले मांझी- रामायण में नायक और नायिका बनाकर कही गयी है बात, अपने बयान पर 200% हूं कायम

वहीं, बिहार में लगातार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस अधिकारियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. कानून अपना काम करता रहेगा. जो भी संलिप्त अधिकारी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. बिहार सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है और आगे भी करती रहेगी.

गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन में संलिप्त निलंबित पुलिस अधिकारियों और अन्य अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज समेत 3 एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की है.

पटना: बिहार के मधुबनी में दो दिनों में दूसरे प्रदेशों से आये 45 लोगों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) होने की सूचना आयी थी. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने खारिज करते हुए कहा है कि वह रिपोर्ट सही नहीं थी. सीएम ने कहा है कि इस मामले को देखा जा रहा है. हमने वहां के अधिकारियों से इस विषय में पूछा है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में दो दिनों में मिले 46 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान मधुबनी में कोरोना के बढ़ते मामले के विषय में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि जो रिपोर्ट कल मिली थी, वह सही नहीं थी. कल जो खबर आयी थी तो हम लोगों को चिंता हो गयी थी. अगर एक जिले में ऐसा होगा तो क्या होगा. इसलिए वहां के अधिकारियों से तत्काल बात की.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जो मधुबनी के बारे में खबर आयी थी, उसे क्रॉस चेक करवाया है. कल सभी 148 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया. मधुबनी के डीएम से आज बात हुई है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. क्रॉस चेक किया तो हमने पाया कि वहां पर संक्रमित केस नहीं हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि मंगलवार को मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने पुष्टि किया था कि पिछले दो दिनों में अन्य राज्यों से आने वाले 45 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने की बात कही गयी थी जबकि लोकमान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) में 12 लोगों कोरोना संक्रमित होने की खबर थी. कहा गया था कि इससे जिले में केवल अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई. वहीं, एक अन्य मरीज पहले से जिले में संक्रमित है. इस प्रकार से जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है.

ये भी पढ़ें- बोले मांझी- रामायण में नायक और नायिका बनाकर कही गयी है बात, अपने बयान पर 200% हूं कायम

वहीं, बिहार में लगातार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस अधिकारियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. कानून अपना काम करता रहेगा. जो भी संलिप्त अधिकारी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. बिहार सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है और आगे भी करती रहेगी.

गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन में संलिप्त निलंबित पुलिस अधिकारियों और अन्य अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज समेत 3 एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.