ETV Bharat / state

बिहार : 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION? - crime in bihar

बिहार में साल 2020 के अक्टूबर महीने तक कुल 2 हजार 649 हत्याएं हुई हैं. इस हिसाब से देखें तो हर दिन तकरीबन 8 लोगों को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. अभी नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आने बाकी हैं. क्राइम कम करने के लिए क्या कुछ कर रही है बिहार सरकार और पुलिस, पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस मुख्यालय
बिहार पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:07 PM IST

पटना : बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवालिया निशान खड़े होते रहे हैं. हाल-फिलहाल में हुई बड़ी वारदातों के बाद सूबे में क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा. हालात ऐसे हैं कि सीएम नीतीश कुमार को पिछले डेढ़ महीने में 5 बार समीक्षा बैठक करनी पड़ी है. बावजूद इसके, अपराधियों के हौसले चरम सीमा पर हैं.

अपराधी और भ्रष्ट अधिकारियों में पुलिस का खौफ बना रहे, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता में एंट्री करते ही साल 2005 में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई थी. इसके तहत 'ट्रिपल सी' (CCC) 3 C मानें, क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से कोई समझौता ना करने का निर्देश दिया गया. शुरूआती दौर में नीतीश कुमार ने जिस तरह का हथकंडा अपनाया, उनकी सरकार की वाहवाही हुई. यही कारण है कि 'सुशासन की सरकार' का टैग भी उन्हें मिला.

पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट

फिर से सुशासन की मांग
हाल के कुछ तीन सालों में क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है. पुलिस मुख्यालय के जारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. हालांकि, समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार में संलिप्त, कार्य में कोताही बरतने और शराब व्यवसाय में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग ने काम में लापरवाही बरते के आरोप में दो तत्कालीन डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया.

बिहार में अपराध : साल 2018
बिहार में अपराध : साल 2018

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साफ कहना है कि किसी भी मामले में निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और दोषी नहीं बचना चाहिए इसकी खास ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में नीतीश कुमार सक्रिय मोड में नजर आ रहे हैं. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि नीतीश भी अब 2005 वाली अपनी जीरो टॉलरेंस वाले एजेंडे को फिर से हवा दे रहे हैं.

बिहार में अपराध : साल 2019
बिहार में अपराध : साल 2019

की गई है कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें, तो पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहा है, जिसके तहत लगातार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. एडीजी के मुताबिक साल 2020 में 600 से अधिक के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इनमें से कई पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त भी किया गया है. आगे भी यह नीति लागू रहेगी.

बिहार में अपराध : साल 2020
बिहार में अपराध : साल 2020

पढ़ें ये खबर : मुजफ्फरपुर में मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या

एडीजी ने बताया कि साल 2016 में गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी, उसमें उस समय कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. पुलिस मुख्यालय ने जांच की समीक्षा के उपरांत पाया कि उन्हें जो सजा मिली, वो काफी नहीं है. इसलिए 2020 में उस मामले में संलिप्त 23 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है.

क्राइम कंट्रोल बड़ा चेलैंज
क्राइम कंट्रोल बड़ा चेलैंज

वायरल वीडियो पर कार्रवाई, 4 सस्पेंड
विगत 2 दिन पहले पटना जिला के मसौढ़ी एनएच का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालक से पैसे ले रहे थे. इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

एडीजी पुलिस मुख्यालय
एडीजी जितेंद्र कुमार, पुलिस मुख्यालय

बिहार में क्राइम की खबरों के लिए Click करें : जागते रहो

सिर्फ शराबबंदी पर ही ध्यान ना दें पुलिसकर्मी
पूर्व डीजी एसके भारद्वाज की मानें, तो बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण है कि बिहार पुलिस सिर्फ पूर्ण शराबबंदी पर ही ध्यान दे रही है. गृह विभाग ने एक दो साल पहले एक निर्देश निकाला था कि जिन पुलिसकर्मी पर 3 आरोप लगे हो, उन्हें जिले से बाहर कर दिया जाए या जिन थानेदारों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. उन्हें थानेदार पद हटा दिया जाए. यह एक गलत ही परिपाटी शुरू हो गई है. एक दारोगा इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस अधिकारी जोकि 25 से 30 वर्ष अपना योगदान देते हैं, उन पर 3 आरोप लगना कोई बड़ी बात नहीं है.

पूर्व डीजी एसके भारद्वाज
पूर्व डीजी एसके भारद्वाज

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपराध के रोकथाम हेतु मुख्यालय के और वरिष्ठ अधिकारियों समीक्षा करेगा. यह कहीं ना कहीं अच्छा कदम है. इससे थाना अधिकारी और उनसे नीचे के अधिकारी सचेत रहेंगे और अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल मिल सकती है.

पटना : बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवालिया निशान खड़े होते रहे हैं. हाल-फिलहाल में हुई बड़ी वारदातों के बाद सूबे में क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा. हालात ऐसे हैं कि सीएम नीतीश कुमार को पिछले डेढ़ महीने में 5 बार समीक्षा बैठक करनी पड़ी है. बावजूद इसके, अपराधियों के हौसले चरम सीमा पर हैं.

अपराधी और भ्रष्ट अधिकारियों में पुलिस का खौफ बना रहे, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता में एंट्री करते ही साल 2005 में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई थी. इसके तहत 'ट्रिपल सी' (CCC) 3 C मानें, क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से कोई समझौता ना करने का निर्देश दिया गया. शुरूआती दौर में नीतीश कुमार ने जिस तरह का हथकंडा अपनाया, उनकी सरकार की वाहवाही हुई. यही कारण है कि 'सुशासन की सरकार' का टैग भी उन्हें मिला.

पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट

फिर से सुशासन की मांग
हाल के कुछ तीन सालों में क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है. पुलिस मुख्यालय के जारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. हालांकि, समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार में संलिप्त, कार्य में कोताही बरतने और शराब व्यवसाय में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग ने काम में लापरवाही बरते के आरोप में दो तत्कालीन डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया.

बिहार में अपराध : साल 2018
बिहार में अपराध : साल 2018

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साफ कहना है कि किसी भी मामले में निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और दोषी नहीं बचना चाहिए इसकी खास ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में नीतीश कुमार सक्रिय मोड में नजर आ रहे हैं. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि नीतीश भी अब 2005 वाली अपनी जीरो टॉलरेंस वाले एजेंडे को फिर से हवा दे रहे हैं.

बिहार में अपराध : साल 2019
बिहार में अपराध : साल 2019

की गई है कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें, तो पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहा है, जिसके तहत लगातार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. एडीजी के मुताबिक साल 2020 में 600 से अधिक के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इनमें से कई पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त भी किया गया है. आगे भी यह नीति लागू रहेगी.

बिहार में अपराध : साल 2020
बिहार में अपराध : साल 2020

पढ़ें ये खबर : मुजफ्फरपुर में मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या

एडीजी ने बताया कि साल 2016 में गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी, उसमें उस समय कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. पुलिस मुख्यालय ने जांच की समीक्षा के उपरांत पाया कि उन्हें जो सजा मिली, वो काफी नहीं है. इसलिए 2020 में उस मामले में संलिप्त 23 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है.

क्राइम कंट्रोल बड़ा चेलैंज
क्राइम कंट्रोल बड़ा चेलैंज

वायरल वीडियो पर कार्रवाई, 4 सस्पेंड
विगत 2 दिन पहले पटना जिला के मसौढ़ी एनएच का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालक से पैसे ले रहे थे. इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

एडीजी पुलिस मुख्यालय
एडीजी जितेंद्र कुमार, पुलिस मुख्यालय

बिहार में क्राइम की खबरों के लिए Click करें : जागते रहो

सिर्फ शराबबंदी पर ही ध्यान ना दें पुलिसकर्मी
पूर्व डीजी एसके भारद्वाज की मानें, तो बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण है कि बिहार पुलिस सिर्फ पूर्ण शराबबंदी पर ही ध्यान दे रही है. गृह विभाग ने एक दो साल पहले एक निर्देश निकाला था कि जिन पुलिसकर्मी पर 3 आरोप लगे हो, उन्हें जिले से बाहर कर दिया जाए या जिन थानेदारों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. उन्हें थानेदार पद हटा दिया जाए. यह एक गलत ही परिपाटी शुरू हो गई है. एक दारोगा इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस अधिकारी जोकि 25 से 30 वर्ष अपना योगदान देते हैं, उन पर 3 आरोप लगना कोई बड़ी बात नहीं है.

पूर्व डीजी एसके भारद्वाज
पूर्व डीजी एसके भारद्वाज

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपराध के रोकथाम हेतु मुख्यालय के और वरिष्ठ अधिकारियों समीक्षा करेगा. यह कहीं ना कहीं अच्छा कदम है. इससे थाना अधिकारी और उनसे नीचे के अधिकारी सचेत रहेंगे और अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.