पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पालीगंज में एक्चुअल रैली को संबोधित किया. पालीगंज हाई स्कूल के खेल मैदान हुई इस रैली में उन्होंने अपने 15 साल के शासन काल में किए विकास कार्यों का जिक्र किया और आगे के रोड मैप के बारे में भी बताया.
सात निश्चय-2 करेंगे लागू
नीतीश कुमार ने कहा कि यदि फिर से मौका मिलेगा तो सात निश्चय-2 लागू करेंगे. इसके माध्यम से सभी वर्ग और तबके के लोगों तक विकास पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर और बाजार के फ्लाइ ओवर बनाएंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करेंगे. केवल मनुष्य ही नहीं बल्की पशुओं के लिए भी इलाज की व्यवस्था करेंगे. हर 8 से 10 पंचायतों पर एक पशु स्वास्थ्य केंद्र खोलेंगे. जहां मुफ्म में दवाइयां दी जाएंगी.
जयवर्धन यादव के लिए मांगे वोट
पालीगंज से जेडीयू के जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू मैदान में हैं. नीतीश कुमार उनके पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए यह एक युवा उम्मीदवार हैं. उन्हें युवाओं की जरूरत है. जिनके साथ मिलजुल कर वह विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकें. बता दें कि जयवर्धन यादव चुनाव से ऐन पहले आरजेडी से नाता तोड़कर जेडीयू में शामिल हुए हैं.