ETV Bharat / state

सतीश चंद्र दुबे के नामांकन में CM रहे नदारद, खड़े हो रहे कई सवाल? - Giriraj Singh

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ओर से सतीश चंद्र दुबे ने नामांकन किया. लेकिन इस दौरान सीएम नदारद रहें. सीएम की गैरमौजूदगी क्या बीजेपी से नाराजगी को बता रहा है?

पटना
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:33 PM IST

पटना: बिहार में राज्यसभा के एक सीट के लिए चुनाव होने वाला है. बीजेपी के प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे ने इसके लिए शुक्रवार को नामांकन किया. लेकिन नामांकन में सीएम नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े करने लगे हैं.

बिहार में आरजेडी नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. इस सीट के लिए चुनाव होने वाला है. बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में सतीश चंद्र दुबे के नाम पर मुहर लगा दी है. शुक्रवार को सतीश चंद्र दुबे ने नामांकन किया. लेकिन नामांकन के दौरान सीएम नदारद रहें. हालांकि बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहें और जदयू के तरफ मंत्री श्रवण कुमार सहित कुछ ही नेता मौजूद थे.

बीजेपी प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे का बयान

बीजेपी से नाराज हैं सीएम!
सीएम नीतीश कुमार के गैरमौजूदगी को लेकर सतीश चंद्र दुबे से सवाल किया गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह बड़ी बात है. इसमें मैं क्या बोल सकता हूं. वहीं, बिहार के मौजूदा हालात से कयास लगाया जा रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. सूत्रों के माने तो सीएम बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव में NDA की ओर से सतीश चंद्र दुबे ने भरा नामांकन

बोलने से बचते दिख रहे NDA नेता
बता दें कि राज्यसभा के एकमात्र सीट को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक की थी. बैठक के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि कल प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. इसके एक घंटे बाद ही बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे के नाम की घोषणा कर दी. इस मुद्दे पर एनडीए के कोई भी नेता बोलने से बच रहा है. वहीं, राज्यसभा चुनाव में सतीश चंद्र दुबे के अलावा किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया है. इसलिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

पटना: बिहार में राज्यसभा के एक सीट के लिए चुनाव होने वाला है. बीजेपी के प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे ने इसके लिए शुक्रवार को नामांकन किया. लेकिन नामांकन में सीएम नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े करने लगे हैं.

बिहार में आरजेडी नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. इस सीट के लिए चुनाव होने वाला है. बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में सतीश चंद्र दुबे के नाम पर मुहर लगा दी है. शुक्रवार को सतीश चंद्र दुबे ने नामांकन किया. लेकिन नामांकन के दौरान सीएम नदारद रहें. हालांकि बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहें और जदयू के तरफ मंत्री श्रवण कुमार सहित कुछ ही नेता मौजूद थे.

बीजेपी प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे का बयान

बीजेपी से नाराज हैं सीएम!
सीएम नीतीश कुमार के गैरमौजूदगी को लेकर सतीश चंद्र दुबे से सवाल किया गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह बड़ी बात है. इसमें मैं क्या बोल सकता हूं. वहीं, बिहार के मौजूदा हालात से कयास लगाया जा रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. सूत्रों के माने तो सीएम बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव में NDA की ओर से सतीश चंद्र दुबे ने भरा नामांकन

बोलने से बचते दिख रहे NDA नेता
बता दें कि राज्यसभा के एकमात्र सीट को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक की थी. बैठक के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि कल प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. इसके एक घंटे बाद ही बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे के नाम की घोषणा कर दी. इस मुद्दे पर एनडीए के कोई भी नेता बोलने से बच रहा है. वहीं, राज्यसभा चुनाव में सतीश चंद्र दुबे के अलावा किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया है. इसलिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

Intro:पटना- बिहार से राज्यसभा के एक मात्र सीट के लिए एनडीए की ओर से बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे ने नॉमिनेशन कर दिया है लेकिन नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं पहुंचने पर कई तरह की चर्चा शुरू है। जदयू की ओर से श्रवण कुमार जरूर पहुंचे थे लेकिन पटना में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा जहां नॉमिनेशन सतीश चंद्र दुबे ने किया है नहीं पहुंचना कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं। सतीश चंद्र दुबे से यह सवाल जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है इसमें मैं क्या बोल सकता हूं वहीं बीजेपी का कोई भी नेता इस पर कुछ भी बोलने से बचता रहा।


Body:एनडीए में जदयू और बीजेपी के बीच खटपट शुरू है हाल के दिनों में जिस ढंग से बयान दोनों तरफ के नेताओं ने दिया है उससे साफ दिख रहा है और आज बीजेपी उम्मीदवार के नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नहीं जाकर बीजेपी नेताओं को कुछ मैसेज देने की कोशिश भी की है। नॉमिनेशन के समय बिहार बीजेपी के सभी दिग्गज पहुंचे थे जदयू के तरफ से भी कुछ नेता आए थे जिसमें संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी थे। जदयू सूत्रों की माने तो बीजेपी नेताओं के बयान बाजी से नीतीश कुमार खासे नाराज हैं नाराजगी इस बात को लेकर और है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा है। जदयू को लगता है शीर्ष नेतृत्व के सह पर ही बीजेपी के नेता जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी हैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने की दुस्साहस कर रहे हैं। और शायद इसी को लेकर नीतीश कुमार पटना में रहते हुए भी मुख्यमंत्री आवास से कुछ किलोमीटर पर स्थित बिहार विधानसभा जहां एनडीए की तरफ से बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे ने नॉमिनेशन किया जाने की जरूरत नहीं समझी। सतीश चंद्र दुबे ने भी कहा कि यह बड़ी बात है इसमें मैं क्या बोल सकता हूं।
बाईट--सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा उम्मीदवार।


Conclusion:राज सभा के एकमात्र सीट को लेकर कल नीतीश कुमार ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक भी मुख्यमंत्री आवास में की थी और बैठक के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि कल उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन 1 घंटे बाद ही बीजेपी की ओर से सतीश चंद्र दुबे के नाम की घोषणा कर दी गई आज जब सतीश चंद्र दुबे नॉमिनेशन करने जा रहे थे उससे ठीक पहले पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई संभवत नीतीश कुमार के नहीं आने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई हालांकि कोई भी नेता इस मामले में खुलकर अभी तक कुछ नहीं बोला है लेकिन इतना तो तय है कि कुछ न कुछ मामला जरूर है । ऐसे राज्यसभा के लिए सतीश चंद्र दुबे के अलावा किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया है इसलिए निर्विरोध चुना जाना तय है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.