ETV Bharat / state

CM नीतीश ने दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार रखने का दिया निर्देश - CM Nitish Kumar reviews meeting with officials on the situation in Corona

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार और वरीय अधिकारियों के सात बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित की जाए और क्वॉरेंटाइन सेंटर को पूरी तरह तैयार रखा जाए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:45 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर मुख्य सचिव और वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 के संबंध में राज्य के हालात के बारे में जानकारी ली. साथ ही इस बैठक में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया.

इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग कराई जाएगी. उसके बाद लोगों को उनके जिले तक पहुंचा कर संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित की जाए और क्वॉरेंटाइन सेंटर को पूरी तरह तैयार रखा जाए.

इस समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को और कई निर्देश दिया

1.प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पूरी तरह तैयार रखें.
2. प्रखंडों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर की क्षमता का निर्धारण किया जाए और उसके अनुरूप सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
3. मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तरीय विद्यालयों के क्वॉरेंटाइन सेंटर की क्षमता बढ़ाने और वहां भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया.
4. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती आपदा राहत केंद्रों में स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया. बाहर से आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग सीमावर्ती क्षेत्र में चलाए जा रहे आपदा राहत केंद्रों पर ही कराई जाए और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाए.
5. मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों की भी नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

पटना
एक अणे मार्ग
6. अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी रखे.7. सात निश्चय योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के माध्यम से गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार देने की शुरुआत की गई है.8. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लाभार्थियों के पंचायत वार्ड लक्ष्य को बढ़ाने पर विचार किया जाए ताकि लोगों में रोजगार के अवसर बढ़ सके और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके.9. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रोटोकॉल तैयार रखा जाए.10. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए लोगों को कोरोना संक्रमण से सतर्क, सजग और जागरूक करने का भी निर्देश दिया.

शुक्रवार को हाई लेवल बैठक
मुख्यमंत्री शुक्रवार को सभी विभागों के आला अधिकारियों और जिलों के डीएम एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे. सबसे ज्यादा जोर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के जांच से लेकर रोजगार देने तक होगी.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर मुख्य सचिव और वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 के संबंध में राज्य के हालात के बारे में जानकारी ली. साथ ही इस बैठक में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया.

इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग कराई जाएगी. उसके बाद लोगों को उनके जिले तक पहुंचा कर संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित की जाए और क्वॉरेंटाइन सेंटर को पूरी तरह तैयार रखा जाए.

इस समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को और कई निर्देश दिया

1.प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पूरी तरह तैयार रखें.
2. प्रखंडों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर की क्षमता का निर्धारण किया जाए और उसके अनुरूप सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
3. मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तरीय विद्यालयों के क्वॉरेंटाइन सेंटर की क्षमता बढ़ाने और वहां भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया.
4. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती आपदा राहत केंद्रों में स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया. बाहर से आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग सीमावर्ती क्षेत्र में चलाए जा रहे आपदा राहत केंद्रों पर ही कराई जाए और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाए.
5. मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों की भी नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

पटना
एक अणे मार्ग
6. अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी रखे.7. सात निश्चय योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के माध्यम से गाइडलाइन के अनुरूप रोजगार देने की शुरुआत की गई है.8. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लाभार्थियों के पंचायत वार्ड लक्ष्य को बढ़ाने पर विचार किया जाए ताकि लोगों में रोजगार के अवसर बढ़ सके और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके.9. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रोटोकॉल तैयार रखा जाए.10. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए लोगों को कोरोना संक्रमण से सतर्क, सजग और जागरूक करने का भी निर्देश दिया.

शुक्रवार को हाई लेवल बैठक
मुख्यमंत्री शुक्रवार को सभी विभागों के आला अधिकारियों और जिलों के डीएम एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे. सबसे ज्यादा जोर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के जांच से लेकर रोजगार देने तक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.