पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अण्णे मार्ग स्थित सीएम आवास में सियासत में सदशयता पुस्तक का लोकार्पण किया. विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के विचार, उनके तीन दर्जन आलेख और उनकी जीवन यात्रा को एक सूत्र में पिरोया गया है. विजय कुमार चौधरी ने अपने आलेख में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूबियों और उनके कार्यों का भी उल्लेख किया है.
मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में सियासत में सदाशयता पुस्तक का लोकार्पण किया. इस पुस्तक में विजय चौधरी की जीवन यात्रा को यथार्थवादी तरीके से वर्णित किया गया है. पुस्तक में विजय चौधरी द्वारा लिखे गए तीन दर्जन उपयोगी आलेखों से पाठकों की राजनीतिक, समाज और संविधान की जानकारी में इजाफा होगा.
राजनेताओं और कानून के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी
राजनेताओं और कानून के विद्यार्थियों के लिए पुस्तक में लिखे गए आलेख अत्यंत उपयोगी साबित होंगे. साथ ही इस पुस्तक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्य तथा लोगों के हितार्थ किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को सारगर्भित तरीके से रखा गया है. साथ ही विजय कुमार चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ाव तथा उनके संबंधों की प्रगाढ़ता की भी विस्तार से चर्चा की गई है.
विधानसभा की गतिविधियों को भी पुस्तक में दी गई जगह
सियासत में सदाशयता पुस्तक में विधानसभा की महत्वपूर्ण गतिविधियां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत प्रक्षेत्र के छठे संकलन का सफल आयोजन, शराबबंदी कानून और जलवायु परिवर्तन पर विमर्श, विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली में सुधार तथा नियुक्ति की पारदर्शी प्रणाली बनाए जाने संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा की गई है. सियासत में सदाशयता पुस्तक का संकलन एवं संपादन वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा द्वारा किया गया है जबकि इसकी प्रस्तावना वरिष्ठ पत्रकार विनोद बंधु के द्वारा तैयार की गई है.