ETV Bharat / state

JDU को नया अध्यक्ष मिलेगा? नीतीश- 'अभी तो हम आए ही हैं... उसी के लिए'

शनिवार को जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive Meeting) की बैठक दिल्ली में होनी है. यह बैठक जेडीयू के लिए काफी अहम है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

cm nitish
cm nitish
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) दिल्ली पहुंचते ही कहा कि शनिवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( JDU National Executive Meeting ) की बैठक होनी है. कई अहम मुद्दों पर उसमें चर्चा होगी. पार्टी के संगठन को लेकर भी उसमें बातचीत होगी. रात में सरकारी आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर लूंगा कि कार्यकारिणी में किन-किन विषयों पर मंथन होना चाहिए. अभी किसी भी संभावना पर विचार करना ठीक नहीं रहेगा.

बता दें शनिवार शाम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय 7 जंतर मंतर पर जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा, यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर जदयू के संगठन को और मजबूत किस तरह बनाया जाए, ज्यादा धारदार कैसे बनाया जाए इस पर भी मंथन होगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शनिवार को JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पार्टी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? उमेश कुशवाहा ने बताया

बैठक अपने आप में बहुत अहम है. माना जा रहा है कि शनिवार को पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसका ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह अभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी बन गए हैं. जदयू में अंदर खाने RCP की जगह किसी और व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है. इसके लिए एक व्यक्ति एक पद का हवाला दिया जा रहा है.

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं मुंगेर सांसद ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर नीतीश लव-कुश (कुर्मी-कुशवाहा) समीकरण को और मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं. वैसे जदयू पर आरोप लग रहा है पार्टी में कुर्मी एवं कुशवाहा समाज के नेताओं को ही तरजीह दी जा रही है क्योंकि बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी 'कुशवाहा' जाति से ही आते हैं. इसलिए यह भी हो सकता है कि ललन सिंह जो सवर्ण हैं भूमिहार जाति से आते हैं, उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर नीतीश यह संदेश देने की कोशिश करें कि हम सवर्णों को भी तरजीह देते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन होगा JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष? नीतीश के लिए मुश्किल घड़ी

गौरतलब है कि आरसीपी के साथ ललन सिंह की भी केंद्र सरकार में मंत्री बनने की संभावना थी लेकिन जदयू को एक ही कैबिनेट मंत्री का पद मिला. ललन सिंह मंत्री नहीं बन पाए. तब से ललन खेमा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग ललन सिंह को कर रहा है. वहीं आरसीपी केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी कहेगी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दूंगा.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) दिल्ली पहुंचते ही कहा कि शनिवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( JDU National Executive Meeting ) की बैठक होनी है. कई अहम मुद्दों पर उसमें चर्चा होगी. पार्टी के संगठन को लेकर भी उसमें बातचीत होगी. रात में सरकारी आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर लूंगा कि कार्यकारिणी में किन-किन विषयों पर मंथन होना चाहिए. अभी किसी भी संभावना पर विचार करना ठीक नहीं रहेगा.

बता दें शनिवार शाम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय 7 जंतर मंतर पर जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा, यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर जदयू के संगठन को और मजबूत किस तरह बनाया जाए, ज्यादा धारदार कैसे बनाया जाए इस पर भी मंथन होगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शनिवार को JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पार्टी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? उमेश कुशवाहा ने बताया

बैठक अपने आप में बहुत अहम है. माना जा रहा है कि शनिवार को पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसका ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह अभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी बन गए हैं. जदयू में अंदर खाने RCP की जगह किसी और व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है. इसके लिए एक व्यक्ति एक पद का हवाला दिया जा रहा है.

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं मुंगेर सांसद ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर नीतीश लव-कुश (कुर्मी-कुशवाहा) समीकरण को और मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं. वैसे जदयू पर आरोप लग रहा है पार्टी में कुर्मी एवं कुशवाहा समाज के नेताओं को ही तरजीह दी जा रही है क्योंकि बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी 'कुशवाहा' जाति से ही आते हैं. इसलिए यह भी हो सकता है कि ललन सिंह जो सवर्ण हैं भूमिहार जाति से आते हैं, उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर नीतीश यह संदेश देने की कोशिश करें कि हम सवर्णों को भी तरजीह देते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन होगा JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष? नीतीश के लिए मुश्किल घड़ी

गौरतलब है कि आरसीपी के साथ ललन सिंह की भी केंद्र सरकार में मंत्री बनने की संभावना थी लेकिन जदयू को एक ही कैबिनेट मंत्री का पद मिला. ललन सिंह मंत्री नहीं बन पाए. तब से ललन खेमा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग ललन सिंह को कर रहा है. वहीं आरसीपी केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी कहेगी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.