पटना: देश में 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न का माहौल है. राज्य में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंची छात्राओं को सीएम ने खुद जलेबी खिलायी.
मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया
गांधी मैदान में झंडोत्तोलन से पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. साथ ही बड़ी संख्या में झंडोत्तोलन में शामिल होने छात्राएं भी पहुंची थी. एक-एक कर सभी को खुद सीएम नीतीश ने अपने हाथों से जलेबी खिलायी.
सरकारी आवास को खूबसूरती से सजाया गया.
मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन के लिए विशेष तैयारी की गई थी. सरकारी आवास को काफी खूबसूरती से सजाया भी गया था. सीएम ने वहां झडोत्तोलोन किया.
सीएम ने विकास कार्यों को गिनाया
इसके बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की तरफ से चलाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. सीएम ने कहा कि शिक्षा, ग्रामीण विकास, बिजली, कृषि के अलावा सात निश्चय योजना चलाकर बिहार का विकास किया जा रहा है. उन्होंने बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी.