पटना: बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आलाधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में दोनों डिप्टी CM, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, DGP एस के सिंघल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सरकार के मुख्य सचिव के अलावा अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे. बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है. ऐसे में अधिकारी परिस्थिति के अनुसार हर जरूरी कदम उठायें.
बैठक के मुख्य बिंदु:-
- बिहार में आयुष, यूनानी डॉक्टरों के साथ ही डेंटल और रिटायर्ड डॉक्टरों का भी सहयोग इस महामारी से निपटने में लिए सहयोग लिया जाए.
- जांच की संख्या बढ़ाकर समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही वैक्सीनेशन में भी तेजी लाएं.
- ऐसे लोग जिनकी RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, लेकिन उनमें लक्षण हैं, उनका भी अस्पतालों में इलाज कराना सुनिश्चित कराया जाए.
- केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति के बाद अभी अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो राज्य सरकार अपने खर्च पर उसकी आपूर्ति करेगी.
- शहर-गांव हर जगह मास्क का वितरण कराएं और लोगों से मास्क पहने की अपील की जाए.
- माइकिंग के जरिए गांवों-कस्बों में लोगों को मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने को कहा जाए.
- संक्रमण से बचाव को लेकर जो भी गाइडलाइन बनाई गई है, आम जनता से उसका हर हाल में पालन सुनिश्चित कराएं.