स्वास्थ्य विभाग के साथ CM नीतीश की अहम बैठक, कोविड टेस्ट बढ़ाने और वायरल बुखार को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश - Viral Fever
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक की. इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सीएम ने कोविड वैक्सीनेशन, वायरल बुखार सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. पढ़ें पूरी खबर..
पटनाः बिहार में कोरोना के हालात (Corona In Bihar), कोविड वैक्सिनेशन (Covid Vaccination) और बच्चों के बीच तेजी से फैल रहे वायरल बुखार (Viral Fever) की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बैठक की. 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- आरा सदर अस्पताल में 'बोरे' पर सिस्टम! तेजस्वी बोले- यही है नीतीश के 16 वर्षों का भाजपाई विकास
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुंबई, केरल और तमिलनाडू से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अवश्य कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखने को कहा है. इसके साथ ही सीएम ने आम लोगों से मास्क जरूर पहनने की अपील की है.
सीएम नीतीश ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ अन्य वायरल बीमारियों से बचाव में मास्क काफी कारगर है. इसलिए इसका इस्तेमाल जरूरी है. अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को सचेत एवं जागरुक करते रहें. साथ ही उन्होंने बच्चों में वायरल बुखार को लेकर भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- भोजपुर: नहीं मिला स्ट्रेचर, बोरा में लादकर मरीज को लाया गया अस्पताल
बच्चों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वायरल बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मीडियो को देते रहें. सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
सीएम ने साफ तौर पर रोज की जाने वाली कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाकर 2 लाख की जाने का निर्देश दिया. बता दें कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बच्चों में वायरल बुखार से बचाव को लेकर उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- वायरल फीवर और स्वाइन फ्लू पर नीतीश की अहम बैठक, मंगल पांडेय भी मौजूद
अपर मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण के कारण ताजा हालात की जानकारी, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी सीएम को दी. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों एवं जिला अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों एवं उनके उपचार के संबंध में भी सीएम को अवगत कराया.