पटना: सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना उन्मूलन कोष में सात करोड़ की सहायता राशि दी है. बता दें बिहार सरकार ने कोरोना उन्मूलन के लिए शुक्रवार को कोरोना कोष का गठन किया है.
इस कोष में मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया था, कि सभी विधायक और विधान पार्षद कम से कम 50 लाख रुपए देंगे. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने अपने विधान परिषद सदस्य के तौर पर मिलने वाली राशि में से सात करोड़ रुपए कोष के लिए अनुशंसा की है.
बता दें कि सभी विधायक और विधान पार्षद को हर साल 3 करोड़ की राशि अनुशंसा करने का अधिकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के सदस्य हैं. मुख्यमंत्री ने हर साल मिलने वाली राशि में से ही सात करोड़ की राशि की अनुशंसा की है. विधायक और विधान परिषद की अनुशंसा वाली राशि लैप्स नहीं करती है.