पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. शाम 5 बजे से यह बैठक शुरू होगी. सीएम आवास से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी मंत्रियों से जुड़ेंगे. सभी मंत्री अपने अधिकारियों के चेंबर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. वहीं, योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि यह ऐतिहासिक बैठक है. इससे पहले कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है.
पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे कैबिनेट
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है और बिहार में भी लॉक डाउन का 17 वां दिन है. राजनीतिक गतिविधियों के साथ सरकार की गतिविधि भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को छोड़कर ठप है और इसी कारण पिछले 3 सप्ताह से मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक भी नहीं की है. जबकि मुख्यमंत्री सीएम आवास एक अन्ने मार्ग में ही लगातार मौजूद हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर बिहार में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक होने वाली है. ऐसे तो मुख्यमंत्री पटना से बाहर राजगीर और एक बार यात्रा के दौरान गांव में भी बैठक कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है और ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. कैबिनेट बैठक में सभी विभाग के मंत्री अपने अपर सचिव प्रधान सचिव या फिर सचिव के चेंबर से मुख्यमंत्री से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की थी और सांसदों के वेतन में 30% कटौती के साथ 2 साल तक सांसद निधि की राशि नहीं देने का फैसला लिया था.
अविनाश, पटना।