पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) 2020 के पुरुष ऊंची कूद में शरद कुमार के कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने भाविना को रजत पदक जीतने पर दी बधाई, बोले- आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित
बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पैरा एथलीटों ने कमाल कर दिखाया है. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले शरद कुमार ने पुरुष ऊंची कूद प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में शरद ने 1.83 मीटर की कूद लगाई. वहीं, टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा का रजत पदक भी भारत ने ही जीता. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई. टोक्यों खेलों की ऊंची कूद में भारत के अब तीन पदक हो गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पुरुष ऊंची कूद प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले बिहार के मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी शरद कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित है.
वहीं, पीएम मोदी ने शरद कुमार के कांस्य पदक जीतने पर ट्वीट कर लिखा कि अदम्य हौसला रखने वाले शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. उन्होंने लिखा कि शरद कुमार को बधाई. पैरालंपिक में शरद कुमार की कामयाबी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी.
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा को दी बधाई