पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) 2020 के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा (Avani Lekhra) को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दस मीटर एयर राइफल के क्लास एस एच 1 में भारत की अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने भाविना को रजत पदक जीतने पर दी बधाई, बोले- आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि अवनि लेखरा स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है. सीएम ने कहा कि वे निरंतर प्रगति के पथ पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है.
-
टोक्यो पैरालंपिक 2020 के एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी सुश्री अवनि लेखरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।#AvaniLekhara
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">टोक्यो पैरालंपिक 2020 के एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी सुश्री अवनि लेखरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।#AvaniLekhara
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 30, 2021टोक्यो पैरालंपिक 2020 के एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी सुश्री अवनि लेखरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।#AvaniLekhara
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 30, 2021
गौरतलब है कि टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है. अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.
बता दें कि अवनी लेखरा ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में अवनी लेखरा ने 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. वहीं इस जीत से देशभर में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के CM को फिर बताया PM मैटेरियल, नीतीश ने कहा- 'ये सब फालतू बात है'