पटना: बिहार सहित देश में कोरोना वायरस संक्रमण अब बेकाबू होता दिख रहा है. बिगड़े हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने प्रवासियों से जल्द बिहार लौटने की अपील की है. सीएम नीतीश की इस अपील के मायने क्या हैं, इसकी चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों का मानना है कि अगर हालात काबू में न हुए तो सीएम नीतीश कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसे में, सीएम की अपील पर अगर प्रवासी घर लौट आते हैं तो उन्हें फैसले लेने में भी आसानी होगी.
सीएम नीतीश की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि जो भी बाहर दिक्कत में हैं, वह जल्द बिहार लौट आएं. यहां उन्हें हर तरह का सहयोग राज्य सरकार देगी. उनके रोजगार के प्रबंधन किये जा रहे हैं. साथ ही यहां पर उनकी कोरोना जांच होगी. संक्रमित होंगे तो उनके इलाज का पूरा प्रबंध किया गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ी
बता दें कि बिहार में कोरोना का मामला रोज नए-नए आंकड़ों तक पहुंच रहा है. रविवार को राज्य में एकबार 8690 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक मामले पटना के हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण की बिगड़ी स्थिति पर मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने प्रवासियों से लौटने की अपील की है. जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार ने यह संकेत दिए हैं. अगर हालात ठीक नहीं हुए तो राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से हाहाकार: सदर अस्पताल में बेड फुल... फर्श पर मरीज
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाये जा रहे हैं, जहां पर जरूरत के अनुसार बाहर से आने वालों को रखा जाएगा. यहां पर हर तरह के इंतजाम रहेंगे. स्वस्थ्य होने के बाद वे अपने घर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश