पटनाः विधान मंडल परिसर में आयोजित विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री ने विधान मंडल परिसर स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
महामारी के समय पहली बार जयंती समारोह में शिरकत
कोरोना महामारी के समय मुख्यमंत्री पहली बार किसी जयंती समारोह में शामिल हुए हैं. ढाई महीने तक मुख्यमंत्री सीएम आवास से बाहर नहीं निकले थे. लेकिन पिछले दिनों अधिवेशन भवन में बैंकर्स कमेटी की बैठक में शामिल हुए. वहीं, आज विधान मंडल परिसर में आयोजित विभूति अनुग्रह नारायण सिंह के जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पर सीएम आवास से बाहर नहीं निकलने को लेकर हमला बोला जा रहा है. तेजस्वी यादव तो लगातार पोस्टर से, बयानों से और सोशल साइट के माध्यम से हमला कर रहे हैं. कह सकते है कि उनका भी असर है कि अब मुख्यमंत्री धीरे-धीरे कार्यक्रमों में शिरकत करने लगे हैं. पिछले दिनों उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में भी मुख्यमंत्री ने संकेत दिया था कि जल्द ही जिलों में जाकर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.