ETV Bharat / state

मुख्य सचिव को CM का निर्देश, बिहार आने के इच्छुक प्रवासियों के लिए राज्य सरकारों से करें बात - पटना में लॉक डाउन

देश के अलग-अलग राज्यों से 1,026 ट्रेनें 15 लाख 41 प्रवासियों को लेकर बिहार आ चुकी हैं. इसके अलावा 321 ट्रेनों से 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है.

patna
सूचना सचिव अनुपम कुमार
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:51 PM IST

पटनाः वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर से जो लोग भी वापस आने के इच्छुक हैं, उन सभी लोगों को वापस बिहार लाया जाएगा. बड़ी संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं.

15 लाख 41 प्रवासी बिहार पहुंचे
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब तक अलग अलग राज्यों से 1,026 ट्रेनें 15 लाख 41 प्रवासियों को लेकर बिहार आ चुकी है. इसके अलावा 321 ट्रेनों से 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. सरकार सभी इच्छुक प्रवासियों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है. महाराष्ट्र से अब तक 130 ट्रेनों से 1 लाख 93 हजार 7 सौ 61 प्रवासी श्रमिक बिहार आ चुके हैं. इस महीने के 28 तारीख तक 24 और ट्रेनें प्रवासियों को लेकर महाराष्ट्र से बिहार आएगी. मुख्य सचिव को कहा गया है कि सभी संबंधित राज्यों से समन्वय स्थापित कर यह स्पष्ट कर दें कि जितनी भी ट्रेनें वे भेजना चाहते हैं, सभी ट्रेनों को बिहार में रिसीव किया जाएगा.

डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने का निर्देश
सूचना सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी प्रवासी वापस आए हैं और क्वारंटाईन सेंटर या होम क्वारंटाईन में हैं. उन सभी का फोलो अप स्क्रीनिंग और डोर टू डोर स्क्रीनिंग होनी चाहिए. दूसरे चरण की स्क्रीनिंग का भी फौलो अप होना चाहिए. जितना संभव हो ट्रैकिंग की जाए .

जानकारी देते सूचना सचिव अनुपम कुमार

रोजाना टेस्टिंग क्षमता 10,000 बढ़ाने का निर्देश
सूचना सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड विहीन परिवारों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. अब तक 10 लाख 5 हजार राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं. फरवरी, मार्च, अप्रैल में आसमयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान राशि दी जा रही है, जिससे किसानों को फौरी राहत मिल पाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 730 करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है. अब तक 11 लाख 56 हजार किसानों के खाते में 402 करोड़ 75 लाख की राशि भेज दी गई है.
लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 3 करोड़ 46 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. ब्लाक स्तर पर 13971 क्वारेंटाईन सेंटर में 11 लाख 53 हजार 8 सौ लोग आवासित हैं.

लॉकडाउन में वसूले गए 19 करोड़ फाइन
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 9 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 8 गिरफ्तारियां हुई हैं और 570 वाहन जब्त किए गए हैं. एडीजी मुख्यालय ने कहा कि उन्हें 19 करोड़ से अधिक की राशि लॉक डाउन के दौरान अभी तक फाइन की गई है.

अब तक 1 हजार 900 कोरोना पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2870 हो गया है. कोरोना से अब तक कुल 800 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. 3 मई के बाद आए प्रवासियों में 1 हजार 900 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पटनाः वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर से जो लोग भी वापस आने के इच्छुक हैं, उन सभी लोगों को वापस बिहार लाया जाएगा. बड़ी संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं.

15 लाख 41 प्रवासी बिहार पहुंचे
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब तक अलग अलग राज्यों से 1,026 ट्रेनें 15 लाख 41 प्रवासियों को लेकर बिहार आ चुकी है. इसके अलावा 321 ट्रेनों से 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. सरकार सभी इच्छुक प्रवासियों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है. महाराष्ट्र से अब तक 130 ट्रेनों से 1 लाख 93 हजार 7 सौ 61 प्रवासी श्रमिक बिहार आ चुके हैं. इस महीने के 28 तारीख तक 24 और ट्रेनें प्रवासियों को लेकर महाराष्ट्र से बिहार आएगी. मुख्य सचिव को कहा गया है कि सभी संबंधित राज्यों से समन्वय स्थापित कर यह स्पष्ट कर दें कि जितनी भी ट्रेनें वे भेजना चाहते हैं, सभी ट्रेनों को बिहार में रिसीव किया जाएगा.

डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने का निर्देश
सूचना सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी प्रवासी वापस आए हैं और क्वारंटाईन सेंटर या होम क्वारंटाईन में हैं. उन सभी का फोलो अप स्क्रीनिंग और डोर टू डोर स्क्रीनिंग होनी चाहिए. दूसरे चरण की स्क्रीनिंग का भी फौलो अप होना चाहिए. जितना संभव हो ट्रैकिंग की जाए .

जानकारी देते सूचना सचिव अनुपम कुमार

रोजाना टेस्टिंग क्षमता 10,000 बढ़ाने का निर्देश
सूचना सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड विहीन परिवारों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. अब तक 10 लाख 5 हजार राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं. फरवरी, मार्च, अप्रैल में आसमयिक बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान राशि दी जा रही है, जिससे किसानों को फौरी राहत मिल पाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 730 करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है. अब तक 11 लाख 56 हजार किसानों के खाते में 402 करोड़ 75 लाख की राशि भेज दी गई है.
लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 3 करोड़ 46 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. ब्लाक स्तर पर 13971 क्वारेंटाईन सेंटर में 11 लाख 53 हजार 8 सौ लोग आवासित हैं.

लॉकडाउन में वसूले गए 19 करोड़ फाइन
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 9 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 8 गिरफ्तारियां हुई हैं और 570 वाहन जब्त किए गए हैं. एडीजी मुख्यालय ने कहा कि उन्हें 19 करोड़ से अधिक की राशि लॉक डाउन के दौरान अभी तक फाइन की गई है.

अब तक 1 हजार 900 कोरोना पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2870 हो गया है. कोरोना से अब तक कुल 800 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. 3 मई के बाद आए प्रवासियों में 1 हजार 900 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.