ETV Bharat / state

जनता सेवा का फिर से मौका देगी तो आश्वस्त करते हैं और बारीकी से होंगे विकास कार्य : CM नीतीश

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:15 AM IST

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती इलाके से सड़क मार्ग की ओर से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है.

_inaugurate
_inaugurate

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित एनएच संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग की 5024 करोड़ रुपये की 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उद्घाटन कार्य में 508.98 करोड़ रुपये की गंडक नदी के बंगड़ा घाट पर उच्चस्तरीय पुल और एसएच-28 बिहटा सरमेरा के 28.50 किलोमीटर डुमरी सरमेरा का निर्माण प्रमुख है.

217 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि वर्ष के शुरुआत से ही लगातार वर्षा और कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य में आई बाधाओं के बावजूद कई योजनाओं को पूर्ण किया है. जिसका उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 वर्षों में हम लोगों ने जो भी घोषणा की, जो भी वादा किया, उसे पूरा करने की कोशिश की है. जनता यदि फिर से सेवा का मौका देगी, तो उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हर एक बिंदुओं पर और बारीकी से कार्य होंगे, लोगों की विकास की इच्छाएं पूर्ण होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

15 वर्षों के विकास कार्यों को नई पीढ़ी को बताना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पूर्व सड़कों के निर्माण की स्थिति क्या थी, यह सभी लोग जानते हैं. वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद हम लोगों ने हर क्षेत्र में काम किया है. कानून का राज कायम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में काम करने के साथ सड़क पुल पुलियों का भी बड़ी संख्या में निर्माण कराया गया है. 15 वर्षों से लगातार विकास के लिए काम किए जा रहे हैं. वर्ष 2010 से 15 में ज्यादा विकास के कार्य हुए और वर्ष 2015 से 20 में लगातार अधिक से अधिक विकास के कार्य हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005-10 तक 6735 किलोमीटर वर्ष 2009-10 से 2014 -15 तक 9913 किलोमीटर 2015 -16 से 2019- 20 तक 10287 किलोमीटर राज्य उच्च पथों एवं वृहद जिला पथों का निर्माण और उन्नयन कार्य किए गए हैं.

ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से
सीएम ने कहा कि सरकार में आने के बाद वर्ष 2005 से 116226 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. जिसमें 96117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि वर्ष 2006 तक मात्र 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि अच्छी क्वालिटी की सड़कें बन रही है. इनके मेंटेनेंस पर भी नियंत्रण कार्य किया जा रहा है. सड़कों और पुलों के निर्माण के साथ-साथ उनकी मेंटेनेंस की नीति बनाई गई है. ओपीआरएमसी की अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कर दी गई है. सड़कों के मेंटेनेंस को लोक शिकायत निवारण कानून के दायरे में लाया गया है. इससे लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सकेगा तथा दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जा सकेगी.

सड़क मार्ग से 6 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य
नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती इलाके से सड़क मार्ग की ओर से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. किशनगंज, बाल्मीकि नगर के क्षेत्र से अगर पटना 5 घंटे में लोग पहुंच जाएं तो यह कम सराहनिय बात नहीं है. बांका से पटना आने में भी लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

सड़कों का चौड़ीकरण
सीएम ने कहा कि सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण अनेक पुल पुलिया के निर्माण के साथ-साथ एप्रोच सड़कों का निर्माण लगातार कराया जा रहा है. सड़कों एवं पुलों की उच्च गुणवत्ता के साथ ही निर्माण और उसका नियंत्रण मेंटेनेंस हम लोगों की महत्वपूर्ण नीति है. वहीं उन्होंने कहा कि आवागमन को आसान बनाने के लिए हर जिला मुख्यालय बाईपास से जोड़े जा रहे हैं. इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में सुविधा होगी. अधिकांश जिला मुख्यालय के लिए बाईपास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. 5 जिला मुख्यालय के अभी बाकी है. जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.

आरओबी का निर्माण
सीएम ने कहा कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. कई जगहों पर आरओबी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले यह कार्य इरकॉन की ओर से किया जाता था, परंतु अब विभाग की क्षमता विकसित हो जाने के कारण पुल निर्माण निगम तथा पथ विकास निगम डीपीआर बनाकर रोड ओवर ब्रिज बनाएंगे. प्रथम चरण में राज्य सरकार की ओर से 34 आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. 58 जगहों पर जहां रेलवे क्रॉसिंग है, उन्हें चिन्हित कर पथ निर्माण विभाग की ओर से आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है.

कृषि कार्य तथा व्यापार में भी बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के बेहतर निर्माण से कृषि कार्य तथा व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है. किसानों को बाजारों तक अनाज पहुंचाने में सहूलियत हो रही है. जिससे उन्हें उचित दाम मिल रहा है और लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. सड़कों की अच्छी स्थिति से गाड़ियों की खरीदारी भी बढ़ी है. अच्छी सड़कों के साथ बिजली की उपलब्धता से लोगों को रात्रि में भी आवागमन में सुविधा हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत मिशन मोड में काम किया जा रहा है. 9 अगस्त 2020 तक 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन उस दिन तक लक्ष्य से अधिक तीन करोड़ 40 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं.


नई पीढ़ी को 15 वर्षों के विकास कार्यों को बताएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में बताना जरूरी है. उसके पूर्व जो कार्य हुए उसके बारे में भी लोगों को बताएं. वर्ष 2005 के पूर्व जो भी सड़कें थी, उनकी तस्वीर, उनकी स्थिति लोगों को दिखाएं और वर्ष 2005 के बाद जितनी भी पथों, पुलों का निर्माण के कार्य हुये है, उनकी तस्वीर भी लोगों को दिखाएं. पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का काम करें. यह सच है कि पिछले 15 वर्षों के विकास कार्यों को देखने के बाद लोगों के मन में और विकास की इच्छा बढ़ी है जो कि स्वभाविक है. हम लोग जो भी घोषणा करते हैं, लोगों को वचन देते हैं, उसे पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करते हैं.

कई अधिकारी रहे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों को अगर बिहार की जनता फिर से सेवा का मौका देगी, तो उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हर एक बिंदुओं पर और बारीकी से कार्य होंगे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के साथ आला अधिकारी भी शामिल हुए.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित एनएच संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग की 5024 करोड़ रुपये की 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उद्घाटन कार्य में 508.98 करोड़ रुपये की गंडक नदी के बंगड़ा घाट पर उच्चस्तरीय पुल और एसएच-28 बिहटा सरमेरा के 28.50 किलोमीटर डुमरी सरमेरा का निर्माण प्रमुख है.

217 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि वर्ष के शुरुआत से ही लगातार वर्षा और कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य में आई बाधाओं के बावजूद कई योजनाओं को पूर्ण किया है. जिसका उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 वर्षों में हम लोगों ने जो भी घोषणा की, जो भी वादा किया, उसे पूरा करने की कोशिश की है. जनता यदि फिर से सेवा का मौका देगी, तो उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हर एक बिंदुओं पर और बारीकी से कार्य होंगे, लोगों की विकास की इच्छाएं पूर्ण होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

15 वर्षों के विकास कार्यों को नई पीढ़ी को बताना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पूर्व सड़कों के निर्माण की स्थिति क्या थी, यह सभी लोग जानते हैं. वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद हम लोगों ने हर क्षेत्र में काम किया है. कानून का राज कायम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में काम करने के साथ सड़क पुल पुलियों का भी बड़ी संख्या में निर्माण कराया गया है. 15 वर्षों से लगातार विकास के लिए काम किए जा रहे हैं. वर्ष 2010 से 15 में ज्यादा विकास के कार्य हुए और वर्ष 2015 से 20 में लगातार अधिक से अधिक विकास के कार्य हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005-10 तक 6735 किलोमीटर वर्ष 2009-10 से 2014 -15 तक 9913 किलोमीटर 2015 -16 से 2019- 20 तक 10287 किलोमीटर राज्य उच्च पथों एवं वृहद जिला पथों का निर्माण और उन्नयन कार्य किए गए हैं.

ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से
सीएम ने कहा कि सरकार में आने के बाद वर्ष 2005 से 116226 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. जिसमें 96117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि वर्ष 2006 तक मात्र 835 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि अच्छी क्वालिटी की सड़कें बन रही है. इनके मेंटेनेंस पर भी नियंत्रण कार्य किया जा रहा है. सड़कों और पुलों के निर्माण के साथ-साथ उनकी मेंटेनेंस की नीति बनाई गई है. ओपीआरएमसी की अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कर दी गई है. सड़कों के मेंटेनेंस को लोक शिकायत निवारण कानून के दायरे में लाया गया है. इससे लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सकेगा तथा दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की जा सकेगी.

सड़क मार्ग से 6 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य
नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती इलाके से सड़क मार्ग की ओर से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. किशनगंज, बाल्मीकि नगर के क्षेत्र से अगर पटना 5 घंटे में लोग पहुंच जाएं तो यह कम सराहनिय बात नहीं है. बांका से पटना आने में भी लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

सड़कों का चौड़ीकरण
सीएम ने कहा कि सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण अनेक पुल पुलिया के निर्माण के साथ-साथ एप्रोच सड़कों का निर्माण लगातार कराया जा रहा है. सड़कों एवं पुलों की उच्च गुणवत्ता के साथ ही निर्माण और उसका नियंत्रण मेंटेनेंस हम लोगों की महत्वपूर्ण नीति है. वहीं उन्होंने कहा कि आवागमन को आसान बनाने के लिए हर जिला मुख्यालय बाईपास से जोड़े जा रहे हैं. इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में सुविधा होगी. अधिकांश जिला मुख्यालय के लिए बाईपास निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. 5 जिला मुख्यालय के अभी बाकी है. जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.

आरओबी का निर्माण
सीएम ने कहा कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. कई जगहों पर आरओबी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले यह कार्य इरकॉन की ओर से किया जाता था, परंतु अब विभाग की क्षमता विकसित हो जाने के कारण पुल निर्माण निगम तथा पथ विकास निगम डीपीआर बनाकर रोड ओवर ब्रिज बनाएंगे. प्रथम चरण में राज्य सरकार की ओर से 34 आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. 58 जगहों पर जहां रेलवे क्रॉसिंग है, उन्हें चिन्हित कर पथ निर्माण विभाग की ओर से आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है.

कृषि कार्य तथा व्यापार में भी बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के बेहतर निर्माण से कृषि कार्य तथा व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है. किसानों को बाजारों तक अनाज पहुंचाने में सहूलियत हो रही है. जिससे उन्हें उचित दाम मिल रहा है और लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. सड़कों की अच्छी स्थिति से गाड़ियों की खरीदारी भी बढ़ी है. अच्छी सड़कों के साथ बिजली की उपलब्धता से लोगों को रात्रि में भी आवागमन में सुविधा हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत मिशन मोड में काम किया जा रहा है. 9 अगस्त 2020 तक 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन उस दिन तक लक्ष्य से अधिक तीन करोड़ 40 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं.


नई पीढ़ी को 15 वर्षों के विकास कार्यों को बताएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में बताना जरूरी है. उसके पूर्व जो कार्य हुए उसके बारे में भी लोगों को बताएं. वर्ष 2005 के पूर्व जो भी सड़कें थी, उनकी तस्वीर, उनकी स्थिति लोगों को दिखाएं और वर्ष 2005 के बाद जितनी भी पथों, पुलों का निर्माण के कार्य हुये है, उनकी तस्वीर भी लोगों को दिखाएं. पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का काम करें. यह सच है कि पिछले 15 वर्षों के विकास कार्यों को देखने के बाद लोगों के मन में और विकास की इच्छा बढ़ी है जो कि स्वभाविक है. हम लोग जो भी घोषणा करते हैं, लोगों को वचन देते हैं, उसे पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करते हैं.

कई अधिकारी रहे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों को अगर बिहार की जनता फिर से सेवा का मौका देगी, तो उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हर एक बिंदुओं पर और बारीकी से कार्य होंगे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के साथ आला अधिकारी भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.