ETV Bharat / state

क्राइम को लेकर समझौता बर्दाश्त नहीं, बचने नहीं चाहिए दोषी- CM - cm nitish on crime control

नीतीश कुमार ने कहा कि हम कभी संतुष्ट होकर नहीं बैठते हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्राइम को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:55 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अपराध को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही. सीएम ने अधिकारियों को किसी भी घटना की वजह, उसके जिम्मेदार लोग और उनके खिलाफ कार्रवाई इन विषयों की जांच के निर्देश दिए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि काम में लापरवाही नहीं बरती जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए और ना ही कोई दोषी बचना चाहिए.

"हमने क्राइम के नियंत्रण के लिए सभी बिंदु पर चर्चा की है. हम क्राइम की स्थिति की जांच करने पुलिस मुख्यालय आते रहेंगे. पुलिस कर्मियों को सभी जगह निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. हर हाल में क्राइम कंट्रोल करना है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें रिपोर्ट

अधिकारियों को दिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश
नीतीश कुमार ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर अधिकारियों को खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हर स्तर पर हो रहे अपराध को नियंत्रित करना है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को सभी जिले के एसपी से संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें सभी घटनाओं की पूरी जानकारी रखने के लिए कहा गया है.

अनुसंधान में हथियार संसाधन की कमी को किया जाएगा पूरा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध का कारण और अगर किसी जगह पर ज्यादा अपराध हो रहे हैं तो उसकी वजह पता करने के निर्देश दिए. साथ ही उसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा. नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में बीएमपी और सीआईडी के किए जा रहे अनुसंधान पर चर्चा की गई. इसमें किसी तरह की सुविधा या हथियार संसाधन की कमी होने पर पुलिस मुख्यालय इसे पूरा करेगा.

'नहीं बचने चाहिए दोषी'
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बड़े अपराधिक संगठन और बड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निर्दोष को किसी भी हालत में सजा नहीं होनी चाहिए और दोषी बचने नहीं चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम कभी संतुष्ट होकर नहीं बैठते हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्राइम को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एक्शन मोड में मुख्यमंत्री
बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले डेढ़ महीने में 5 बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रहे हैं.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अपराध को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही. सीएम ने अधिकारियों को किसी भी घटना की वजह, उसके जिम्मेदार लोग और उनके खिलाफ कार्रवाई इन विषयों की जांच के निर्देश दिए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि काम में लापरवाही नहीं बरती जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए और ना ही कोई दोषी बचना चाहिए.

"हमने क्राइम के नियंत्रण के लिए सभी बिंदु पर चर्चा की है. हम क्राइम की स्थिति की जांच करने पुलिस मुख्यालय आते रहेंगे. पुलिस कर्मियों को सभी जगह निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. हर हाल में क्राइम कंट्रोल करना है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें रिपोर्ट

अधिकारियों को दिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश
नीतीश कुमार ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर अधिकारियों को खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हर स्तर पर हो रहे अपराध को नियंत्रित करना है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को सभी जिले के एसपी से संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें सभी घटनाओं की पूरी जानकारी रखने के लिए कहा गया है.

अनुसंधान में हथियार संसाधन की कमी को किया जाएगा पूरा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध का कारण और अगर किसी जगह पर ज्यादा अपराध हो रहे हैं तो उसकी वजह पता करने के निर्देश दिए. साथ ही उसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा. नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में बीएमपी और सीआईडी के किए जा रहे अनुसंधान पर चर्चा की गई. इसमें किसी तरह की सुविधा या हथियार संसाधन की कमी होने पर पुलिस मुख्यालय इसे पूरा करेगा.

'नहीं बचने चाहिए दोषी'
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बड़े अपराधिक संगठन और बड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निर्दोष को किसी भी हालत में सजा नहीं होनी चाहिए और दोषी बचने नहीं चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम कभी संतुष्ट होकर नहीं बैठते हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्राइम को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एक्शन मोड में मुख्यमंत्री
बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले डेढ़ महीने में 5 बार समीक्षा बैठक कर चुके हैं. मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.