पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 8 जून से कई अन्य गतिविधियां शुरू हो जाएगी. इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
1. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 8 जून से कई गतिविधियां शुरू हो रही है, उसे देखते हुए प्रशासन गाइडलाइन के अनुसार निगरानी रखे और अधिक से अधिक कार्यालयों, भीड़-भाड़ वाले इलाके को सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएं.
2. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से बाहर फंसे अधिकांश लोग वापस आ चुके हैं. क्वारंटाइन सेंटरों से लोग काफी संख्या में घर जा चुके हैं. सभी लोगों को सचेत एवं सजग रहने की आवश्यकता है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया और इसके लिए सघन जागरूकता अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को कहा.
3. मुख्यमंत्री ने संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रोटोकॉल के अनुरूप आइसोलेशन वार्ड और बेड्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और अन्य चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा.
4. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ही कोरोना संक्रमण जांच की सभी जिलों में व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. अधिकांश जिलों में टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. शेष बचे जिलों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द किया जाए.
5. मुख्यमंत्री ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर बाहर से आए सभी लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग और उसका फॉलो अप करते रहने का निर्देश दिया और लक्षण मिलने पर निगरानी करने का भी निर्देश दिया.
6. मुख्यमंत्री ने मानसून आगमन की संभावना को देखते हुए बाढ़ निरोधात्मक सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
7. मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन की लगातार समीक्षा करने और औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2016 में संशोधन के लिए प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया.
सीएम नीतीश की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की थी, जिन्हें संक्रमण की थोड़ी भी आशंका हो वह तुरंत अपना जांच कराएं और एक्टिव होकर प्रशासन को सहयोग करें. किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे, तो उनके परिवार या उनके आसपास के लोग सूचित करें और उनकी जांच कराएं. इससे परिवार गांव एवं पूरा समाज सुरक्षित रह सकेगा.