ETV Bharat / state

सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - कोरोना को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम ने अपने आवास पर मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

patna
patna
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:41 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करें. विदेश से आने वाले लोगों के लिए भी मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग और क्वॉरेंटाइन व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों को कई निर्देश दिए:
1. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों की संख्या के अनुपात में कीचेन की संख्या बढ़ाएं ताकि समय पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके. आपदा प्रबंधन विभाग इसका सतत अनुश्रवण करता रहे.
2. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आवासितों की संख्या के अनुपात में शौचालय और स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो. वहां पानी बिजली और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो.
3. प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था का जिले के वरीय अधिकारी नियमित निरीक्षण और अनुश्रवण करें. आपदा प्रबंधन के एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका लगातार अनुश्रवण करता रहे.
4. कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था में तेजी लाएं. रेड जोन से आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग कराएं.
5. सभी जिलों में टेस्टिंग हेतु ट्रूनेट की सुविधा शीघ्र फंक्शनल करें और वहां भी टेस्टिंग किट की पर्याप्त व्यवस्था हो.
6. कोरोना संक्रमण के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था का सघन अनुश्रवण होता रहे ताकि आम मरीजों को परेशानी ना हो.
7. विदेशों से भी जो लोग आएंगे उनके संबंध में भी विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाए रखें और उनके लिए भी तय प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग और क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित रखें.
8. जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करते रहें.

कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा-CM
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को सब को समझना होगा. लोग धैर्य बनाए रखें गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करें. विदेश से आने वाले लोगों के लिए भी मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग और क्वॉरेंटाइन व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों को कई निर्देश दिए:
1. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों की संख्या के अनुपात में कीचेन की संख्या बढ़ाएं ताकि समय पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके. आपदा प्रबंधन विभाग इसका सतत अनुश्रवण करता रहे.
2. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आवासितों की संख्या के अनुपात में शौचालय और स्नानागार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो. वहां पानी बिजली और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो.
3. प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था का जिले के वरीय अधिकारी नियमित निरीक्षण और अनुश्रवण करें. आपदा प्रबंधन के एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और आपदा प्रबंधन विभाग भी इसका लगातार अनुश्रवण करता रहे.
4. कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ रणनीति बनाकर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था में तेजी लाएं. रेड जोन से आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग कराएं.
5. सभी जिलों में टेस्टिंग हेतु ट्रूनेट की सुविधा शीघ्र फंक्शनल करें और वहां भी टेस्टिंग किट की पर्याप्त व्यवस्था हो.
6. कोरोना संक्रमण के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था का सघन अनुश्रवण होता रहे ताकि आम मरीजों को परेशानी ना हो.
7. विदेशों से भी जो लोग आएंगे उनके संबंध में भी विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाए रखें और उनके लिए भी तय प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग और क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित रखें.
8. जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करते रहें.

कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा-CM
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को सब को समझना होगा. लोग धैर्य बनाए रखें गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.