ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर CM ने की हाई लेवल बैठक, अधिकारियों को दिए कई आदेश - review meeting on corona virus

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. लोग घबराए नहीं, अपने घरों में सुरक्षित रहें.

CM ने बुलाई हाई लेवल की बैठक
CM ने बुलाई हाई लेवल की बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:54 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव को लेकर मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों के साथ एक बार फिर से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की स्थिति, गेहूं की अधिप्राप्ति और लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर विस्तृत चर्चा की.

CM ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे बचाव कार्य सहित कई मुद्दों पर एक बार फिर से एक अन्ने मार्ग में गहन समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए.

1. मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है. 15 अप्रैल से पैक्स के माध्यम से अधिप्राप्ति शुरू हो गई है. अधिप्राप्ति का कार्य ठीक से कराया जाए, जिससे किसानों को कोई कठिनाई नहीं हो. फसल का उचित मूल्य निर्धारित समय सीमा के अंदर किसानों को दिलाने की व्यवस्था करें.

2. मुख्यमंत्री ने डोर टू डोर कैंपेन की समीक्षा में निर्देश दिया कि पल्स-पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावित जिलों में एक्टिव स्क्रीनिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा.

3. मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि मजदूरों को कठिनाई ना हो. प्रधान सचिव और सचिव खुद इसकी मॉनिटरिंग करें. मुख्यमंत्री ने बुधवार को भी समीक्षा बैठक में सात निश्चय योजन, के तहत जल जीवन हरियाली योजना और मनरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन पर जोर दिया था.

4. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी, सफाई कर्मी और फ्रंट लाइनर वर्कर की महत्वपूर्ण भूमिका है. लोगों से अपील है कि इन लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना करें ये लोग जान जोखिम में डालकर देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं.

5. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन में पुलिस दृढ़ता से कार्य करें और लोगों के साथ विनम्रता का व्यवहार करें.

CM की लोगों से की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से एक बार फिर से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेें. लोग घबराए नहीं, अपने घरों में सुरक्षित रहें. कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव को लेकर मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों के साथ एक बार फिर से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन की स्थिति, गेहूं की अधिप्राप्ति और लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर विस्तृत चर्चा की.

CM ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे बचाव कार्य सहित कई मुद्दों पर एक बार फिर से एक अन्ने मार्ग में गहन समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए.

1. मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है. 15 अप्रैल से पैक्स के माध्यम से अधिप्राप्ति शुरू हो गई है. अधिप्राप्ति का कार्य ठीक से कराया जाए, जिससे किसानों को कोई कठिनाई नहीं हो. फसल का उचित मूल्य निर्धारित समय सीमा के अंदर किसानों को दिलाने की व्यवस्था करें.

2. मुख्यमंत्री ने डोर टू डोर कैंपेन की समीक्षा में निर्देश दिया कि पल्स-पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावित जिलों में एक्टिव स्क्रीनिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा.

3. मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि मजदूरों को कठिनाई ना हो. प्रधान सचिव और सचिव खुद इसकी मॉनिटरिंग करें. मुख्यमंत्री ने बुधवार को भी समीक्षा बैठक में सात निश्चय योजन, के तहत जल जीवन हरियाली योजना और मनरेगा के माध्यम से रोजगार सृजन पर जोर दिया था.

4. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी, सफाई कर्मी और फ्रंट लाइनर वर्कर की महत्वपूर्ण भूमिका है. लोगों से अपील है कि इन लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना करें ये लोग जान जोखिम में डालकर देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं.

5. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन में पुलिस दृढ़ता से कार्य करें और लोगों के साथ विनम्रता का व्यवहार करें.

CM की लोगों से की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से एक बार फिर से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेें. लोग घबराए नहीं, अपने घरों में सुरक्षित रहें. कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.