पटना: आज पूरा बिहार जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी संग्रहालय में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
किलकारी के बच्चों ने दी प्रस्तुति
मौके पर पूरी कैबिनेट कर्पूरी संग्रहालय में मौजूद रही. जहां पहुंचकर सभी ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसमें किलकारी के बच्चों ने परफॉर्म किया. मौके पर कर्पूरी ठाकुर के परिजन भी मौजूद रहे. जिन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत उन्हें गुलदस्ता देकर किया.
'जन जन के नेता थे कर्पूरी ठाकुर'
इस अवसर पर मौजूद शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जन जन के नेता थे. वहीं, समाज में जो अभी खाई है, उसको पाटने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के कदमों पर चलने की जरूरत है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बाद कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए उनके पैतृक गांव भी जाएंगे.