पटना: कृषि विभाग की ओर से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राजधानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विभाग इसमें जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम लांच कर रहा है. कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं. साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई अधिकारी भी मौजूद हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की थी. दरअसल, जलवायु परिवर्तन का असर कृषि उत्पादन पर भी पड़ा है. कृषि विभाग उसी से निपटने के लिए जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. कृषि के उन फसलों पर विभाग की ओर से जोर दिया जा रहा है जिससे उत्पादन पर असर नहीं पड़े और मौसम की मार से किसानों को नुकसान ना हो.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार करेंगे सरयू राय के लिए प्रचार, जमशेदपुर में निभाएंगे दोस्ती
जल जीवन हरियाली के तहत कृषि कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बैठक में भी कृषि विभाग को इस तरह का कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया था. आज मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में इसका उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान से कई विभागों को जोड़ा गया है. इसमें कृषि विभाग भी एक है. इस अभियान में जल संचय, हरित वातावरण का विकास और जलवायु के अनुकूल कृषि पर विशेष फोकस है. सरकार इस पर बड़ी राशि खर्च करने जा रही है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सरकार पोखर, तालाब और अन्य जल संचय वाले स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराएगी.