पटना: बिहार के पटना में मिशन 26 जनवरी के तहत पटना स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey 2022) आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है. शत प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कुड़ा उठाव, जीवीपी प्वाइंट हटाने, रोड की धुलाई सहित सफाई पर जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिए आम जनों को लगातार स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः नारी शक्ति के हाथों में अब शहर की जिम्मेदारी, बड़ी बड़ी मशीनों से चुटकी में कर रहीं काम
जीवीपी प्वाइंट को चिह्नितः पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी इसकी जानकारी दी. कहा कि पटना नगर निगम में ऐसे जीवीपी प्वाइंट को चिह्नित किया जा चुका है. जहां मना करने के बाद भी कुड़ा फेंका जाता है. पटना नगर निगम द्वारा अंचल एवं वार्ड स्तर पर इन जीवीपी प्वाइंट पर कुड़ा फेंकने वालों की सूची भी तैयार की गई है. पटना नगर निगम द्वारा पहले चरण में 19 जोन के कुल 19 विभिन्न वार्डों में कुल 147 जीवीपी प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं. जिसको लेकर 147 लोगों की टाम बनाई गई है.
अदालतगंज परिसर में दी गई विशेष ट्रेनिंगः इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए अदालतगंज परिसर में ब्रांड एम्बेसडर कार्यपालक पदाधिकारी सिटी मैनेजर, जोनल ऑफिसर, सीआपी सहित अंचल की सफाई की टीम मौजूद रही. इस दौरान विभिन्न प्रकार की मालाएं एवं ढोल नगाड़ों के साथ लोगों को जागरूक किया गया. गौरतलब है कि इन के माध्यम से ही 5 दिसंबर से विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
5 दिसंबर से शुरू होगा विशेष जागरूकता अभियाः पटना नगर निगम द्वारा मिशन 26 जनवरी के अर्तगत ये स्वच्छ अंचल, जोन एवं वार्ड का चयन किया जा रहा है। बता दें कि पांच दिसंबर से वार्डों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, जोनल एवं जागरूकता टीम के साथ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।
"पटना नगर निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार तिथियां भी तय की गई है. कुल 19 जोन में बंटे वार्डों के अनुसार सभी वार्डों को कवर किया जाएगा. 5 दिसंबर से यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो कि लगातार चलेगा. इसके तहत 5 दिसंबर को 19 वार्ड, 19 दिसंबर को 19 वार्ड, 2 जनवरी को अन्य 19 वार्ड, 16 जनवरी को अन्य 18 वार्ड कवर किया जाएगा." -अनिमेष पराशर, नगर आयुक्त, पटना