पटना: प्रदेश में छठ से पहले साफ-सफाई को लेकर नगर निगम का दावा झूठा साबित हो रहा है. शहर में सड़कों पर जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ है. जहां नगर निगम अतिरिक्त मजदूर लगवा के कचरों की सफाई की बात कर रहा था, वहीं अब छठ पर्व आ जाने पर भी सफाई नहीं की गई.
नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल
दरअसल, राजधानी में जगह-जगह लगा कूड़ा करकट का ढेर नगर निगम पर सवाल खड़ा करता है. जहां कुछ दिनों पहले नगर-निगम यह दावा कर रही थी कि दीपावली से पहले हर गली और सड़कों की सफाई कर दी जाएगी. वहीं दीपावली का पर्व बीतने के बाद भी सड़कों पर कचरों की हालात जस की तस है. सफाई को लेकर गंभीरता नहीं होने के कारण छठ पर्व में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
छठ पर्व है नजदीक नहीं हुई सफाई
जहां नगर निगम ने कहा था कि हर वार्ड में अतिरिक्त मजदूर लगाकर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. इसके लिए पिछले दिनों सशक्त स्थाई समिति की बैठक में भी चर्चा की गई थी. जिसके बाद अतिरिक्त मजदूर लगाकर शहर की सफाई को लेकर सहमति भी बन गई और बजट भी पास हुआ. लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. बोरिंग रोड, गांधी मैदान में सफाई व्यवस्था खराब रही. वहीं इसके अलावा बैंक रोड और अन्य इलाकों में सफाई किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पर्व नजदीक है ऐसे में सफाई सड़कों पर नहीं हुआ तो श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.