ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: पटना नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान, लोगों को किया जा रहा जागरूक - पटना नगर निगम

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में सुधार के उद्देश्य से ‘स्तंभ’ के सदस्यों ने नगर निगम के साथ मिलकर रविवार को दीघा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया.

Swachh survekshan 2021
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:57 PM IST

पटना: स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2021 में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम पूरी शिद्दत से जुट गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैकिंग में सुधार के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था 'स्तंभ' के सदस्यों ने नगर निगम के साथ मिलकर रविवार को दीघा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के अभियान ‘वन ड्रीम, पटना क्लीन’ के अंतर्गत नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, सफाई कर्मी और अन्य वालंटियर ने 'स्तंभ' के सदस्यों के साथ मिलकर दीघा घाट पर कम्यूनिटी क्लीनिंग की.

वहीं, खजांची रोड, मखनिया कुआं, दरभंगा हाउस के पास भी निगम कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई. इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, कार्यपालक पाटलिपुत्र अंचल, सिटी मैनेजर कंचन कुमारी, सफाई कर्मी और वालंटियर उपस्थित रहे.

Swachh survekshan 2021
दीघा घाट पर चलाया गया सफाई अभियान
सिटीजन फीडबैक शुरू
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देशभर के लोगों से उनके शहर की स्वच्छता के स्तर पर राय मांगी जा रही है. सरकार द्वारा लोगों से निम्नलिखित सवाल पूछे जा रहे हैं:
  1. क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है?
  2. क्या आपको पता है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में आपके शहर की रैंकिंग क्या है?
  3. आस-पास की साफ-सफाई पर आप अपने शहर को 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
  4. शहर के सार्वजनिक/व्यावसायिक स्थानों की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
  5. क्या कचरा संग्रहक द्वारा आपसे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने को कहा जाता है?
  6. अपने शहर के सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय एवं यूरिनल की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
  7. क्या आपको पता है कि आप गूगल पर नजदीकी शौचालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
  8. क्या आपको पता है कि आप स्वच्छता ऐप या सिटी ऑफ पटना ऐप के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शिकायत कर सकते हैं?
    Swachh survekshan 2021
    लोगों को किया जा रहा जागरूक

फीडबैक देने के लिए पासवर्ड अनिवार्य
उपरोक्त सवालों का जवाब देने के बाद शहरवासी के फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा. इस पासवर्ड को फीडबैक फॉर्म में डालने के बाद ही पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी.

ऐसे दें फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लेने के लिए आम जन ऐप या पोर्टल के माध्यम से अपनी राय दे सकते हैं.

ऐप: गूगल प्ले स्टोर से ‘SS2021 Vote For Your City’ ऐप डाउनलोड करें एवं उसके माध्यम से फीडबैक दें.

पोर्टल: ऐप के अलावा आम जन स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की साइट के माध्यम से अपनी फीडबैक दे सकते हैं. www.swachhsurvekshan2021.org/CitizenFeedback पर क्लिक कर अपना नाम, उम्र, फोन नंबर भरकर फीडबैक के अंतर्गत पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे सकते हैं.

Swachh survekshan 2021
पटना में कई जगहों पर की गई सफाई

शहर की रैंकिंग में आम जन का अहम योगदान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत देश भर के नगर निकायों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर कुल 6000 अंकों में किया जाएगा. इसमें 600 अंक आम जन की राय और 450 अंक स्वच्छता में आम जन के सहयोग पर निर्भर करता है. यही नहीं, स्वच्छता ऐप का इस्तेमाल करने पर 350 अंक और उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयास पर 40 अंक प्राप्त होंगे. इस तरह, किसी भी शहर की रैंकिंग में वहां के लोग सहयोग कर सकते हैं.

पटना: स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2021 में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम पूरी शिद्दत से जुट गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैकिंग में सुधार के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था 'स्तंभ' के सदस्यों ने नगर निगम के साथ मिलकर रविवार को दीघा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के अभियान ‘वन ड्रीम, पटना क्लीन’ के अंतर्गत नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, सफाई कर्मी और अन्य वालंटियर ने 'स्तंभ' के सदस्यों के साथ मिलकर दीघा घाट पर कम्यूनिटी क्लीनिंग की.

वहीं, खजांची रोड, मखनिया कुआं, दरभंगा हाउस के पास भी निगम कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई. इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, कार्यपालक पाटलिपुत्र अंचल, सिटी मैनेजर कंचन कुमारी, सफाई कर्मी और वालंटियर उपस्थित रहे.

Swachh survekshan 2021
दीघा घाट पर चलाया गया सफाई अभियान
सिटीजन फीडबैक शुरूस्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देशभर के लोगों से उनके शहर की स्वच्छता के स्तर पर राय मांगी जा रही है. सरकार द्वारा लोगों से निम्नलिखित सवाल पूछे जा रहे हैं:
  1. क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है?
  2. क्या आपको पता है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में आपके शहर की रैंकिंग क्या है?
  3. आस-पास की साफ-सफाई पर आप अपने शहर को 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
  4. शहर के सार्वजनिक/व्यावसायिक स्थानों की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
  5. क्या कचरा संग्रहक द्वारा आपसे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने को कहा जाता है?
  6. अपने शहर के सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय एवं यूरिनल की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
  7. क्या आपको पता है कि आप गूगल पर नजदीकी शौचालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
  8. क्या आपको पता है कि आप स्वच्छता ऐप या सिटी ऑफ पटना ऐप के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शिकायत कर सकते हैं?
    Swachh survekshan 2021
    लोगों को किया जा रहा जागरूक

फीडबैक देने के लिए पासवर्ड अनिवार्य
उपरोक्त सवालों का जवाब देने के बाद शहरवासी के फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा. इस पासवर्ड को फीडबैक फॉर्म में डालने के बाद ही पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी.

ऐसे दें फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग लेने के लिए आम जन ऐप या पोर्टल के माध्यम से अपनी राय दे सकते हैं.

ऐप: गूगल प्ले स्टोर से ‘SS2021 Vote For Your City’ ऐप डाउनलोड करें एवं उसके माध्यम से फीडबैक दें.

पोर्टल: ऐप के अलावा आम जन स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की साइट के माध्यम से अपनी फीडबैक दे सकते हैं. www.swachhsurvekshan2021.org/CitizenFeedback पर क्लिक कर अपना नाम, उम्र, फोन नंबर भरकर फीडबैक के अंतर्गत पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे सकते हैं.

Swachh survekshan 2021
पटना में कई जगहों पर की गई सफाई

शहर की रैंकिंग में आम जन का अहम योगदान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत देश भर के नगर निकायों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर कुल 6000 अंकों में किया जाएगा. इसमें 600 अंक आम जन की राय और 450 अंक स्वच्छता में आम जन के सहयोग पर निर्भर करता है. यही नहीं, स्वच्छता ऐप का इस्तेमाल करने पर 350 अंक और उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयास पर 40 अंक प्राप्त होंगे. इस तरह, किसी भी शहर की रैंकिंग में वहां के लोग सहयोग कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.