ETV Bharat / state

Patna Cleanliness Awareness Program: 'सभ्यता और समाज की पहचान उसकी स्वच्छता से होती है'- IPS विकास वैभव बोले

पटना में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में चकाचक पटना के थीम पर गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए और उन्होंने स्वच्छता को लेकर लोगों को कई बातें बताई. पढ़ें पूरी खबर..

स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान
स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 8:13 AM IST

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना: पटना में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत चकाचक पटना की थीम पर गीत-संगीत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां गीत-संगीत के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता का महत्व बताया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें- Patna को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 630 जीवीपी पॉइंट चिह्नित, 16 से चलेगा चकाचक वार्ड अभियान

स्वच्छता को लेकर गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने युवाओं को स्वच्छता का महत्व बताया और बताया कि किस प्रकार सभ्यता और समाज की पहचान उसके स्वच्छता से होती है और भविष्य में समाज को याद अतीत में उसके स्वच्छता के तरीकों को लेकर की जाती है.

स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर होगा कार्यक्रम: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पटना नगर निगम की स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका नीतू कुमारी द्वारा किया गया. बताते चलें कि शहर की जितने भी स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर है सभी को अपने स्तर से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाने हैं.

"गीत संगीत से बेहतर माध्यम स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कुछ नहीं हो सकता और युवाओं में गीत संगीत के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय पहल है. किसी भी सभ्यता की पहचान उसकी स्वच्छता से होती है. प्राचीन भारत की बात करें तो चाहे सिंधु घाटी सभ्यता हो या सरस्वती घाटी सभ्यता, हम इसे उसकी स्वच्छता के तरीकों के बारे में जानते हैं कि किस प्रकार उस समय ड्रेनेज सिस्टम था और वेस्ट का ट्रीटमेंट का तरीका क्या होता था."- विकास वैभव, आईपीएस

अपनी भूमिका का करें निर्वहन: आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि आज शहर में कहीं गंदगी दिखती है तो मन को जरूर उस समय बुरा लगता है. ऐसे में जरूरी है कि यह गंदगी होने ही ना दिया जाए और इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. शहर को स्वच्छ रखने के लिए सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. सबको शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना जरूरी है.

संगीत के माध्यम से किया जा रहा जागरूक: कार्यक्रम की आयोजक और पटना नगर निगम के स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका नीतू कुमारी ने कहा कि गीत संगीत के माध्यम से वह सब युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं. स्वच्छता को लेकर कुछ गीत तैयार किए गए हैं, जिसे युवाओं के बीच प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छता से जुड़े क्वीज कंपटीशन होंगे और अच्छा करने वाले युवाओं को पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जाएगा. युवाओं को बताया जाएगा कि शहर किस प्रकार स्वच्छ रह सकता है और सामूहिक जिम्मेदारी कैसे निभाई जा सकती है.

"युवाओं से भी राय ली जाएगी की कैसे शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर क्या-क्या इनिशिएटिव लिए जा सकते हैं. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सिटीजन फोरम का जो फॉर्म है, उसे भरने के लिए भी सभी से अपील की जा रही है. ताकि केंद्र सरकार को पटना के लोग बता सकें कि उनकी नजर में शहर में साफ-सफाई कैसी है और कहां सुधार की आवश्यकता है."- नीतू कुमारी, ब्रांड एंबेसडर, पटना नगर निगम

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना: पटना में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत चकाचक पटना की थीम पर गीत-संगीत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां गीत-संगीत के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता का महत्व बताया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की गई.

ये भी पढ़ें- Patna को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 630 जीवीपी पॉइंट चिह्नित, 16 से चलेगा चकाचक वार्ड अभियान

स्वच्छता को लेकर गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने युवाओं को स्वच्छता का महत्व बताया और बताया कि किस प्रकार सभ्यता और समाज की पहचान उसके स्वच्छता से होती है और भविष्य में समाज को याद अतीत में उसके स्वच्छता के तरीकों को लेकर की जाती है.

स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर होगा कार्यक्रम: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पटना नगर निगम की स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका नीतू कुमारी द्वारा किया गया. बताते चलें कि शहर की जितने भी स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर है सभी को अपने स्तर से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाने हैं.

"गीत संगीत से बेहतर माध्यम स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कुछ नहीं हो सकता और युवाओं में गीत संगीत के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय पहल है. किसी भी सभ्यता की पहचान उसकी स्वच्छता से होती है. प्राचीन भारत की बात करें तो चाहे सिंधु घाटी सभ्यता हो या सरस्वती घाटी सभ्यता, हम इसे उसकी स्वच्छता के तरीकों के बारे में जानते हैं कि किस प्रकार उस समय ड्रेनेज सिस्टम था और वेस्ट का ट्रीटमेंट का तरीका क्या होता था."- विकास वैभव, आईपीएस

अपनी भूमिका का करें निर्वहन: आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि आज शहर में कहीं गंदगी दिखती है तो मन को जरूर उस समय बुरा लगता है. ऐसे में जरूरी है कि यह गंदगी होने ही ना दिया जाए और इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. शहर को स्वच्छ रखने के लिए सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. सबको शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना जरूरी है.

संगीत के माध्यम से किया जा रहा जागरूक: कार्यक्रम की आयोजक और पटना नगर निगम के स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका नीतू कुमारी ने कहा कि गीत संगीत के माध्यम से वह सब युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं. स्वच्छता को लेकर कुछ गीत तैयार किए गए हैं, जिसे युवाओं के बीच प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छता से जुड़े क्वीज कंपटीशन होंगे और अच्छा करने वाले युवाओं को पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जाएगा. युवाओं को बताया जाएगा कि शहर किस प्रकार स्वच्छ रह सकता है और सामूहिक जिम्मेदारी कैसे निभाई जा सकती है.

"युवाओं से भी राय ली जाएगी की कैसे शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर क्या-क्या इनिशिएटिव लिए जा सकते हैं. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सिटीजन फोरम का जो फॉर्म है, उसे भरने के लिए भी सभी से अपील की जा रही है. ताकि केंद्र सरकार को पटना के लोग बता सकें कि उनकी नजर में शहर में साफ-सफाई कैसी है और कहां सुधार की आवश्यकता है."- नीतू कुमारी, ब्रांड एंबेसडर, पटना नगर निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.