ETV Bharat / state

पटना: नगर निगम के सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 12:56 PM IST

पटना में सुरक्षा की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, काम नहीं करेंगे.

cleaning worker protest
cleaning worker protest

पटना: जब देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छिड़ी थी, लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी, उस संकट की घड़ी में अपने जान को जोखिम में डालकर सफाई कर्मी घर, गली, मोहल्ला और सड़कों की सफाई के साथ शहर की सफाई करने में जुटे थे. आज भी शहर की सफाई करने में सफाई कर्मी रात-दिन लगे हुए हैं. इन सबके बीच आम लोगों द्वारा सफाई कर्मियों की पिटाई का मामला ने आज तूल पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सर्वे के लिए केंद्रीय टीम पहुंची पटना, लोगों से लेगी फीडबैक

धरना पर बैठे सफाई कर्मी
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रशासन लगातार सफाई व्यवस्था को बहाल रखने के लिए कार्य भी कर रहा है. कल कंकड़बाग में स्थानीय लोगों द्वारा सफाई कर्मी की पिटाई के मामले को लेकर आज कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय के अंतर्गत सफाई व्यवस्था ठप करके न्याय की मांग कर धरना पर बैठे गए हैं. उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, हम काम नहीं करेंगे.

cleaning worker protest
प्रदर्शन करते सफाई कर्मी

कार्रवाई करने की मांग
कंकड़बाग में स्थानीय लोगों द्वारा सफाई कर्मियों की हुई पिटाई के मामले को लेकर सफाई कर्मियों के यूनियन नेता लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम प्रशासन से मांग कर रहे हैं. कंकड़बाग अंचल कार्यालय के बाहर भारी तादाद में जुटे सफाई कर्मियों के साथ यूनियन के नेता और कर्मियों ने कहा कि जब तक उन लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हम लोगों का धरना चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: जीवन सुगमता सूचकांक में पटना नगर निगम की बड़ी छलांग, 109 से 33वीं रैंक पर पहुंचा

निगम प्रशासन की पहल
बता दें कि इन सफाई कर्मियों की बदौलत इस बार भारत सरकार द्वारा नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक और जीवन सुगमता सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन कर पाया है. आगे स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने के लिए निगम प्रशासन के तरफ से पहल भी की जा रही है. ऐसे में इन सफाई कर्मियों की पिटाई और धरना-प्रदर्शन कहीं स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में खलल ना डाल दे, इसके लिए निगम प्रशासन को सफाई कर्मियों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.

पटना: जब देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छिड़ी थी, लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी, उस संकट की घड़ी में अपने जान को जोखिम में डालकर सफाई कर्मी घर, गली, मोहल्ला और सड़कों की सफाई के साथ शहर की सफाई करने में जुटे थे. आज भी शहर की सफाई करने में सफाई कर्मी रात-दिन लगे हुए हैं. इन सबके बीच आम लोगों द्वारा सफाई कर्मियों की पिटाई का मामला ने आज तूल पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: सर्वे के लिए केंद्रीय टीम पहुंची पटना, लोगों से लेगी फीडबैक

धरना पर बैठे सफाई कर्मी
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रशासन लगातार सफाई व्यवस्था को बहाल रखने के लिए कार्य भी कर रहा है. कल कंकड़बाग में स्थानीय लोगों द्वारा सफाई कर्मी की पिटाई के मामले को लेकर आज कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय के अंतर्गत सफाई व्यवस्था ठप करके न्याय की मांग कर धरना पर बैठे गए हैं. उनका कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, हम काम नहीं करेंगे.

cleaning worker protest
प्रदर्शन करते सफाई कर्मी

कार्रवाई करने की मांग
कंकड़बाग में स्थानीय लोगों द्वारा सफाई कर्मियों की हुई पिटाई के मामले को लेकर सफाई कर्मियों के यूनियन नेता लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम प्रशासन से मांग कर रहे हैं. कंकड़बाग अंचल कार्यालय के बाहर भारी तादाद में जुटे सफाई कर्मियों के साथ यूनियन के नेता और कर्मियों ने कहा कि जब तक उन लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हम लोगों का धरना चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: जीवन सुगमता सूचकांक में पटना नगर निगम की बड़ी छलांग, 109 से 33वीं रैंक पर पहुंचा

निगम प्रशासन की पहल
बता दें कि इन सफाई कर्मियों की बदौलत इस बार भारत सरकार द्वारा नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक और जीवन सुगमता सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन कर पाया है. आगे स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने के लिए निगम प्रशासन के तरफ से पहल भी की जा रही है. ऐसे में इन सफाई कर्मियों की पिटाई और धरना-प्रदर्शन कहीं स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में खलल ना डाल दे, इसके लिए निगम प्रशासन को सफाई कर्मियों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.