पटनाः पटना नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए थे. पटना हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुये सफाई कर्मियों को हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का आदेश जारी किया. जिसके बाद हड़ताल पर गए सभी कर्मचारी कोर्ट का आदेश मानते हुए काम पर लौट गए.
हाईकोर्ट के आदेश का पालन
नगर निगम में स्थाईकरण की मांग को लेकर दो दिनों के हड़ताल पर गये सफाई कर्मियों ने शनिवार से हड़ताल समाप्त कर काम शुरू कर दिया. सफाई कर्मियों ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हम अपने काम पर लौट गये हैं, लेकिन हमलोग निगम में आउटसोर्सिंग निजीकरण का विरोध तबतक करते रहेंगे जबतक हमें स्थाई नहीं कर दिया जाता.
हड़ताल पर थे 8 हजार सफाई कर्मी
निगम प्रशासन का इस मामले पर कहना है कि सभी सफाई कर्मी रात से काम पर लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मियों की मांग को लेकर निगम प्रशासन अमल कर रहा है. बता दें कि निगम में आउटसोर्सिंग का फरवरी महीने से ही सफाई कर्मी विरोध कर रहे हैं. कर्मी बीच-बीच मे अपनी मांगो को लेकर साकेंतिक हड़ताल भी कर रहे थे. लेकिन 10 सितम्बर से 8 हजार सफाई कर्मी अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गये थे.
29 सितम्बर को होगी अगली सुनवाई
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर मे कूड़े का ढेर लगना शुरु हो गया था. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कर्मियों को हड़ताल खत्म करने और निगम को उनकी मांगो पर जल्द विचार कर पूरा करने का आदेश दिया. मामले पर अगली सुनवाई 29 सितम्बर को होने वाली है. सफाईकर्मियों ने साफ कर दिया है कि 29 सितम्बर तक उनकी मांगे नहीं माने जाने पर वे एक बार फिर हड़ताल पर चले जाएंगे.