पटना: राजधानी के एनएमसीएच में 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर झड़प हुई. घटना के बाद एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी.
'अस्पताल व्यवस्था में बताई कमी'
बताया जाता है कि खुशरूपुर के रहने वाली शोभा देवी के डेंगू से पीड़ित 12 वर्षीय बेटे रजनीश का एनएमसीएच में तीन दिनों से इलाज चल रहा था. परिजनों की मानें तो अस्पताल में उसे समुचित व्यवस्था नहीं मिली और चिकित्सकों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. हैरत की बात यह रही कि जूनियर चिकित्सकों ने भी अस्पताल में व्यवस्था की कमी बताई है.
'परिजनों पर किया जाएगा कानूनी कार्रवाई'
घटना में उपाधीक्षक डॉ. गोपाल कृष्ण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अस्पताल में उत्पात मचाने वाले परिजनों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. साथ ही चिकित्सकों की मांगे पूरा कर अस्पताल सेवा बहाल किया जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से चिकित्सकों ने सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिए जाने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिती नियंत्रित किया.