पटना: राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत (Patient Died During Treatment in Patna) हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने आपा खो दिया और जमकर बवाल मचाया और तोड़फोड़ की. परिजनों को बवाल करता देख अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. घटना बाईपास थाना क्षेत्र (Bypass Police Station Area) की है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में बोगस वोटिंग को लेकर बवाल, EVM भी क्षतिग्रस्त, DM ने कहा- फिर से होगा मतदान
बता दें कि रोहतास के रहने वाले कृष्ण कुमार दास अपने पिता की इलाज कराने के लिए पटना के छोटी पहाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये थे. जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और ठीक से देखभाल नहीं किये जाने से उनके मरीज की मौत हुई है. उनका यह भी आरोप है कि मृतक को जिंदा बताकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जबरन पैसा लिया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में बवाल, CCTV फुटेज के आधार पर FIR दर्ज करने के निर्देश
हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गयी तो कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. वहीं, इस मामले में बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 2 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 33 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य: मंगल पांडे