ETV Bharat / state

PMCH की 2 नर्सों से प्रबंधन ने मांगा स्पष्टीकरण, पप्पू यादव को कोविड वार्ड में ले जाने का आरोप

मंगलवार की सुबह पप्पू यादव पटना में पीएमसीएच के कोविड वार्ड पहुंच गए और वहां पर स्थिति का जायजा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को ब्रीफ भी किया. इस लेकर, पीएमसीएच प्रबंधन ने दो नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा है. आखिर क्या है पूरा मामला पढ़ें

clarification sought from two nurses
clarification sought from two nurses
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:47 PM IST

Updated : May 11, 2021, 10:08 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मधेपुरा जेल भेजने के बाद सरकार अब ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है जो पप्पू यादव की मदद कर रहे थे. इसी कड़ी में पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार देर रात अस्पताल की ए श्रेणी की दो नर्सों रीता कुमारी और ललिता कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है, और पूछा है कि क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए पैनडेमिक सिचुएशन, डिजास्टर मैनेजमेंट और बिहार सेवा संहिता के नियम के आलोक में कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- 'आज पप्पू यादव जेल जा रहा है... लालू जी तेजस्वी को सड़क पर उतारिए... JAP आपके साथ है'

नर्सों पर क्या है आरोप?
पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने दोनों नर्सों पर आरोप लगाया है कि दोनों नर्सें अनाधिकृत रूप से कोविड-19 वार्ड में प्रवेश कर जाती हैं इसके साथ ही पूर्व सांसद पप्पू यादव को कोविड-19 वार्ड में अंदर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करती है. इसके अलावे जो दवा अस्पताल में उपलब्ध है उसकी कमी बताकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है. जो स्पष्टीकरण मांगा गया है उस पर अस्पताल के अधीक्षक के हस्ताक्षर हैं.

clarification sought from two nurses
पीएमसीएच की दो नर्सों से मांगा गया स्पष्टीकरण

क्या है पूरा मामला?
जब पप्पू यादव पीएमसीएच पहुंचे थे तो दोनों नर्सों ने अस्पताल की खामियों से उन्हें अवगत कराया था और मरीजों के परिजनों को जो समस्याएं आ रही थी उससे भी अवगत कराने का काम किया था. पप्पू यादव को मधेपुरा जेल भेजे जाने के बाद देर रात आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने दोनों नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा है.

यह भी पढ़ें- भावुक होकर बोले पप्पू यादव-'ठंडक पहुंच गई न नीतीश जी...आपका भी परिवार है'

पटना: जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार कर मधेपुरा जेल भेजने के बाद सरकार अब ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है जो पप्पू यादव की मदद कर रहे थे. इसी कड़ी में पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार देर रात अस्पताल की ए श्रेणी की दो नर्सों रीता कुमारी और ललिता कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है, और पूछा है कि क्यों नहीं आपके इस कृत्य के लिए पैनडेमिक सिचुएशन, डिजास्टर मैनेजमेंट और बिहार सेवा संहिता के नियम के आलोक में कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- 'आज पप्पू यादव जेल जा रहा है... लालू जी तेजस्वी को सड़क पर उतारिए... JAP आपके साथ है'

नर्सों पर क्या है आरोप?
पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने दोनों नर्सों पर आरोप लगाया है कि दोनों नर्सें अनाधिकृत रूप से कोविड-19 वार्ड में प्रवेश कर जाती हैं इसके साथ ही पूर्व सांसद पप्पू यादव को कोविड-19 वार्ड में अंदर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करती है. इसके अलावे जो दवा अस्पताल में उपलब्ध है उसकी कमी बताकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है. जो स्पष्टीकरण मांगा गया है उस पर अस्पताल के अधीक्षक के हस्ताक्षर हैं.

clarification sought from two nurses
पीएमसीएच की दो नर्सों से मांगा गया स्पष्टीकरण

क्या है पूरा मामला?
जब पप्पू यादव पीएमसीएच पहुंचे थे तो दोनों नर्सों ने अस्पताल की खामियों से उन्हें अवगत कराया था और मरीजों के परिजनों को जो समस्याएं आ रही थी उससे भी अवगत कराने का काम किया था. पप्पू यादव को मधेपुरा जेल भेजे जाने के बाद देर रात आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने दोनों नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा है.

यह भी पढ़ें- भावुक होकर बोले पप्पू यादव-'ठंडक पहुंच गई न नीतीश जी...आपका भी परिवार है'

Last Updated : May 11, 2021, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.